डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की कट आफ मेरिट जारी, 31 से होगी बैचलर आफ होटल मैनेजेंट के काउंसिलिंग
DDU Gorakhpur University Cut off Merit दीन दयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय की विभिन्न विषयों की कट आफ मेरिट जारी कर दी गई है। बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नालाजी में प्रवेश के काउंसिलिंग 31 अगस्त से शुरू होगी।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया के क्रम में बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नालाजी में प्रवेश के काउंसिलिंग 31 अगस्त से शुरू होगी। पहले दिन सभी संवर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश प्रभारी ने दी।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए व बीएससी की रिक्त सीटों पर होने वाली काउंसिलिंग के कट आफ मेरिट भी सोमवार को जारी कर दी। बीए में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 30 अगस्त को और बीएससी गणित व बायो की रिक्त सीटों की काउंसिलिंग 31 अगस्त को होगी।
बीए प्रथम सेमेस्टर : 30 अगस्त
सुबह 10 से साढ़े 10 बजे तक : पूर्व में छूटे हुए अभ्यर्थी, रिक्त सीटों के आधार पर वरीयता क्रम में।
सुबह साढ़े 10 बजे से दो बजे तक : अन्य पिछड़ा वर्ग - 74 अंक तक।
सुबह साढ़े 10 बजे से दो बजे तक : अनुसूचित जाति- 64 अंक तक।
सुबह साढ़े 10 बजे से दो बजे तक : अनुसूचित जनजाति- समस्त।
सुबह साढ़े 10 बजे से दो बजे तक : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- समस्त।
बीएससी गणित : 31 अगस्त
सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक : अनारक्षित वर्ग- आल कैटेगरी रैंक 398 या 84 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त वर्ग के अभ्यर्थी।
सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक : सामान्य संवर्ग- भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, कैटेगरी रैंक 6 एवं 64 या इससे अधिक अंक पाने वाले सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थी।
सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक : ओबीसी संवर्ग- भूतपूर्व सैनिक एवं उनके पाल्य, कैटेगरी रैंक 9 एवं 28 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी।
सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक : अनुसूचित जाति संवर्ग- कैटेगरी रैंक 148 एवं 66 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक : अनुसूचित जाति संवर्ग- भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, कैटेगरी रैंक 3 एवं 46 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक : अनुसूचित जाति संवर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग, कैटेगरी रैंक 1 एवं 68 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
बीएससी बायो : 31 अगस्त
सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक : सामान्य वर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 2 या 64 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त वर्ग के अभ्यर्थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।