Cyber Attack: दो कंपनियों का सर्वर हैक कर साइबर अपराधियों ने मांगी फिरौती, निजी डेटा चुराकर दी ये धमकी
गोरखपुर में साइबर अपराधियों ने रायरायका मार्केटिंग और गौरी ट्रेडिंग के सर्वर हैक कर लिए। उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में फिरौती की मांग की है और भुगतान न करने पर डेटा नष्ट करने की धमकी दी है। मलेशियाई सॉफ्टवेयर के जरिए रैनसमवेयर अटैक किया गया जिससे कंपनियों का कामकाज बाधित हो गया और निजी डेटा चोरी हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले की दो बड़ी कंपनियों रायरायका मार्केटिंग और गौरी ट्रेडिंग के सर्वर को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। हैकर्स ने क्रिप्टो करेंसी में भारी रकम की फिरौती मांगी है और धमकी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो सर्वर को नष्ट कर दिया जाएगा।
इस साइबर हमले की वजह से दोनों कंपनियों का कामकाज दो दिनों से पूरी तरह प्रभावित हैं। साइबर थाना पुलिस अज्ञात हैकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हरिओमनगर में रहने वाले कंपनी मालिक संजय रामरायका ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनियां आयल और शुगर के व्यापार से जुड़ी हैं। 29 मई की सुबह उनकी आइटी टीम ने आंतरिक सर्वर में हैकर्स की घुसपैठ का पता लगाया।
जांच में सामने आया कि सर्वर पर मलेशियाई साफ्टवेयर के जरिये रैनसमवेयर अटैक किया गया, जिससे पूरा डेटा करप्ट हो गया है। हैकर्स ने सर्वर पर एक मैसेज छोड़ा है, जिसमें क्रिप्टो करेंसी में फिरौती का भुगतान करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि भुगतान के बाद ही डेटा डिक्रिप्शन का कमांड दिया जाएगा, जिससे डेटा वापस खोल सकेंगे।
संजय रामरायका ने बताया कि इस हमले से न सिर्फ कंपनी का आर्थिक कामकाज बाधित हुआ है, बल्कि मालिक और उनके परिवार के निजी डेटा को भी हैकर्स ने चुरा लिया है। इससे डेटा के दुरुपयोग का खतरा मंडरा रहा है। गोरखपुर में इस तरह का पहला बड़ा साइबर हमला सामने आया है।
साइबर हमलों से बचाव के प्रभावी उपाय :
- मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें
- साफ़्टवेयर और सिस्टम अपडेट करें
- एंटीवायरस और एंटीमालवेयर प्रोग्राम लगाएं
- संदिग्ध ईमेल और लिंक से सावधान रहें
- डेटा का नियमित बैकअप लें
- नेटवर्क सुरक्षा बढ़ाएं
- कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग दें
- प्रोफेशनल साइबर सुरक्षा सेवाएं लें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।