Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET परीक्षा के दौरान गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो साल्वर, दूसरे की जगह दे रहे थे एग्जाम

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 09:37 AM (IST)

    CTET Exam 2023 पकड़े गए दोनों आरोपित बिहार के रहने वाले हैं। परीक्षा के लिए केंद्र में प्रवेश कर रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की जांच के समय शक के आधार पर दस्तावेजों की जांच की गई तो फर्जी निकला।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में सीटेट में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा साल्वर। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो साल्वरों को कैंट पुलिस ने जटेपुर से गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मसाढ़ गांव के पुष्पराज पुत्र सत्येन्द्र और गोपालगंज के सासामूसा गांव के राहुल कुमार पुत्र ध्रुवदेश शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह था पूरा मामला

    केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान केंद्र में प्रवेश कर रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की जांच के समय दो युवक संदिग्ध दिखे। इनका चेहरा प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से नहीं मिल रहा था। शक होने पर इनके कागजात की जांच की गई तो फर्जी प्रवेश पत्र व पैनकार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राहुल कुमार और पुष्पराज बताया। उन्होंने बताया कि वे फर्जी नाम-पता व कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग करके दूसरे की जगह परीक्षा देने आए थे। इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    क्या कहती है पुलिस

    कैंट थाने के इंस्पेक्टर शशि भूषण राय ने बताया कि आरोपित राहुल ने बताया कि वह अपने भाई जितेंद्र की जगह परीक्षा देने आया था। उसका भाई दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता है। दूसरे आरोपित पुष्पराज ने बताया कि वह मुन्ना कुमार राम की जगह परीक्षा देने आया था। इसके एवज में मुन्ना ने उसे 80 हजार रुपये दिए थे।

    अभ्यर्थी और आरोपितों के फोटो में था अंतर

    आरोपितों ने बताया कि जिस आवेदक के नाम पर परीक्षा देने के लिए बैठना था, उसके आइडी प्रूफ पर अपनी फोटो लगा रखी थी, जिससे उनकी पहचान न हो सके। परीक्षा फार्म भरे जाने के दौरान जितेन्द्र कुमार ने दाढ़ी वाली फोटो का उपयोग किया था और परीक्षा में भाग लेने वाले आरोपित राहुल कुमार के पास से मिले पैन कार्ड पर फोटो में दाढ़ी नहीं थी। इसी तरह पुष्पराज ने भी फार्म भरते समय अपनी व आवेदक मुन्ना कुमार राम की फोटो को फोटोशाप से मिक्स कराकर प्रयोग की थी, ताकि एक बार में फोटो से पहचान न हो सके। पकड़े गए साल्वरों ने बताया कि दोनों का एक गिरोह है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन के साथ ही अपना काम शुरू कर देता है।