कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीआरपीएफ दिल्ली ने हरियाणा को दी शिकस्त
रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सीआरपीएफ ने दिल्ली को हरा दिया ।
By Edited By: Updated: Mon, 03 Dec 2018 08:00 AM (IST)
गोरखपुर, जेएनएन। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में सीआरपीएफ दिल्ली ने हरियाणा को कड़े मुकाबले में 43-39 अंकों से पराजित किया। दूसरे मैच में एसएसबी फरीदाबाद ने मध्य प्रदेश को 42-23 अंकों से, तीसरे मैच में बीएसएफ नई दिल्ली ने बीएसएनएल को 36-32 अंकों से, आइटीबीपी दिल्ली ने बिहार को 45-25 अंकों से हराया। पांचवां मैच इंडियन नेवी मुंबई व सीआरपीएफ दिल्ली के बीच मैच खेला गया।
नेवी की टीम शुरू से ही हावी रही और मैच 57 के मुकाबले 38 अंकों से अपने पक्ष में कर लिया। छठवां मैच उत्तर प्रदेश व बीएसएफ नई दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत हासिल की। बीएसएफ को 43-25 अंकों से पराजित किया। आइटीबीपी दिल्ली व बीजीआइ रुड़की के बीच खेला गया सातवां मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमें एक-दूसरे पर बढ़त बनाती रहीं लेकिन अंतत: परिणाम 40-37 अंकों से आइटीबीपी के पक्ष में रहा।
आठवें मैच में जाट रेजीमेंट व मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में जाट रेजीमेंट के आगे मध्य प्रदेश की टीम टिक नहीं सकी। रेजीमेंट ने 43-15 अंकों से जीत दर्ज की। नौवां मैच एसएसबी फरीदाबाद व जाट रेजीमेंट के बीच खेला गया। इस मैच में एसएसबी ने 36-14 अंकों से जीत हासिल की। दूसरे दिन का आखिरी मैच बीजीई रुड़की व बिहार के बीच खेला गया। रुड़की ने बिहार को 40-21 अंकों से हराकर जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका राजेश सिंह, सुरेश सिंह, विनोद यादव, सत्येंद्र कुमार, कोपेंद्र, संजीव कुमार व जयशंकर ने निभाई। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रभात कुमार पांडेय, कबड्डी कोच विजयलक्ष्मी सिंह आदि उपस्थित रहे।
नेवी की टीम शुरू से ही हावी रही और मैच 57 के मुकाबले 38 अंकों से अपने पक्ष में कर लिया। छठवां मैच उत्तर प्रदेश व बीएसएफ नई दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत हासिल की। बीएसएफ को 43-25 अंकों से पराजित किया। आइटीबीपी दिल्ली व बीजीआइ रुड़की के बीच खेला गया सातवां मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमें एक-दूसरे पर बढ़त बनाती रहीं लेकिन अंतत: परिणाम 40-37 अंकों से आइटीबीपी के पक्ष में रहा।
आठवें मैच में जाट रेजीमेंट व मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में जाट रेजीमेंट के आगे मध्य प्रदेश की टीम टिक नहीं सकी। रेजीमेंट ने 43-15 अंकों से जीत दर्ज की। नौवां मैच एसएसबी फरीदाबाद व जाट रेजीमेंट के बीच खेला गया। इस मैच में एसएसबी ने 36-14 अंकों से जीत हासिल की। दूसरे दिन का आखिरी मैच बीजीई रुड़की व बिहार के बीच खेला गया। रुड़की ने बिहार को 40-21 अंकों से हराकर जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका राजेश सिंह, सुरेश सिंह, विनोद यादव, सत्येंद्र कुमार, कोपेंद्र, संजीव कुमार व जयशंकर ने निभाई। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रभात कुमार पांडेय, कबड्डी कोच विजयलक्ष्मी सिंह आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।