Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी खोलकर व्‍यापारियों से की करोड़ों की ठगी, मुकदमा दर्ज Gorakhpur News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 07:17 PM (IST)

    कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी खोलकर एक जालसाज ने गोरखपुर के व्‍यापारियों से करोड़ों की ठगी कर ली। आर्डर देकर टाइल्‍स प्‍लाई कापर वायर ईंट मंगाकर चेक दे दिया। संदेह होने पर व्‍यापारियों ने सामान वापस करने का दबाव बनाया तो गोदाम में रखा माल उठा ले गया।

    Hero Image
    कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी खोलकर जालसाज ने गोरखपुर के व्‍यापारियों से करोड़ों की ठगी कर ली। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी खोलकर जालसाज ने शहर के व्‍यापारियों से करोड़ों की ठगी कर ली। आर्डर देकर टाइल्‍स, प्‍लाई, कापर वायर, ईंट मंगाकर चेक दे दिया। संदेह होने पर व्‍यापारियों ने सामान वापस करने का दबाव बनाया तो गोदाम में रखा माल उठा ले गया और मोबाइल बंद कर लिया। रामगढ़ताल पुलिस ने एक व्‍यापारी की तहरीर पर जालसाजी का केस दर्ज किया है। गोरखनाथ, कैंट, राजघाट व पिपराइच के रहने वाले व्‍यापारी तहरीर लेकर घूम रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक लेकर घूम रहे व्‍यापारी, जालसाज ने बंद किया मोबाइल 

    बुद्ध विहार के रहने वाले सूरज सिंह की तारामंडल में तारामंडल में नेक्‍सा टेक्‍नोलाजी के नाम से दुकान है। 29 जनवरी को पासपोर्ट आफ‍िस के पास स्थित कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के आफ‍िस से उनके पास फोन आया। कापर वायर की जरूरत होने की जानकारी देते हुए कोटेशन मांगा गया। कंपनी का जीएसटी नंबर लेने के बाद सूरज सिंह ने कोटेशन भेजा। कंपनी के प्रोपराइटर सैयद फैजान ने 3.33 लाख रुपये का कापर वायर मंगाकर गोरखनाथ क्षेत्र में किराए पर लिए गए गोदाम में रखवा लिया। दो दिन में रुपये देने की बात कहते हुए उसने सूरज को चेक दे दिया 

    दर्जनों लोगों को ठगा

    इसी तरह शास्‍त्री चौक के रहने वाले आकाश जैन से 2.96 लाख की प्‍लाई, चाणक्‍यपुरी में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले अमिनेष कुमार से 1.10 लाख रुपये का टाइल्‍स, गोरखनाथ के मोहरीपुर स्थित हिरवानी प्‍लाई से एक लाख की प्‍लाई, ट्रांसपोर्टनगर स्थित जायसवाल स्‍टील कारर्पोरेशन से 2.71 लाख की टाइल्‍स, खजांची चौराहा स्थित भारत मार्बल्‍स से दो लाख की सामग्री मंगाकर चेक दे दिया। भुगतान के लिए दो दिन पहले सभी लोग कार्यालय पहुंचे तो आनाकानी करने लगा। दबाव बनाने पर कार्यालय बंद कर फरार हो गया। सूरज ने डीआइजी/एसएसपी को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद रामगढ़ताल पुलिस ने सैयद फैजान के खिलाफ जालसाजी कर सामान हड़पने का केस दर्ज किया। अन्‍य व्‍यापारी तहरीर लेकर घूम रहे हैं। व्‍यापारियों ने कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी खोलकर जालसाज ने शहर के सैकड़ों व्‍यापारियों से करोड़ों की ठगी की है। 

    तीन दिन में मंगाया सामान

    व्‍यापारियों ने बताया कि प्‍लाई, टाइल्‍स, कापर वायर, ईंट और अन्‍य सामान 26 से 29 जनवरी के बीच मंगाया गया है। बड़ी डील करने का झांसा देकर सभी लोगों को आफिस में बुलाकर कोटेशन लेकर सामान का आर्डर दिया। भुगतान देने का दबाव बनाने पर एक फरवरी की सुबह मोबाइल बंद कर लिया। गोरखनाथ क्षेत्र में किराए पर लिया गया गोदाम भी खाली है।

    कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी खोलकर व्‍यापारियों के साथ ठगी किए जाने की जांच कराई जाएगी। पीडि़त थाने जाकर तहरीर दें। मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। - जोगेंद्र कुमार, डीआइजी/एसएसपी।