Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में बिना हेलमेट लगाए पहुंचे पेट्रोल पंप, लग जाएगा पांच हजार का जुर्माना

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:43 AM (IST)

    गोरखपुर में आपूर्ति विभाग ने संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ मिलकर पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाया। बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पर 11 बाइक सवारों का चालान किया गया और 42 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। पंप मालिकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के निर्देश दिए गए उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

    Hero Image
    बिना हेलमेट लगाए पहुंचे पेट्रोल पंप, पांच हजार जुर्माना

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिना हेलमेट बाइक में पेट्रोल भराने के खिलाफ अब सख्ती शुरू हुई है। आपूर्ति विभाग ने संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ मिलकर पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाया। बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंचे 11 बाइक सवारों का चालान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पर 42 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी पंप मालिकों को निर्देश दिए गए कि वह नो हेमलेट नो फ्यूज का जागरूकता वाला बैनर लगाएं और किसी भी हाल में बिना हेलमेट आए बाइक सवारों को पेट्रोल न दें। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह और संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन नरेंद्र कुमार यादव के साथ अभियान चलाया गया। बेतियाहाता स्थित मेरिंडा आटो सर्विस, गोलघर के ओम आटो मोबाइल्स, माधव एचपी दाउदपुर, आरके फीलिंग स्टेशन देवरिया बाइपास तिराहा, मेसर्स सुंद्रम सर्विस स्टेशन सिद्धार्थ एन्क्लेव, मेसर्स वैष्णो पेट्रोल शाापी बुद्धबिहार, मेसर्स खेतान आटो मोबाइल्स सहारा एस्टेट, एचपी पेट्रोल पंप सहारा एस्टेट, न्यारा पेट्रोल पंप इंजीनियरिंग कालेज पर जांच की गई।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में हेलमेट न पहनने पर नहीं मिला पेट्रोल, सेल्समैन से भिड़ी युवती

    बताया कि बिना हेलमेट लगाए पंप पर आने वाले बाइक सवारों को पहले भी जागरूक किया जा चुका है। अब सीधे कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी को पता है कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलता लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं।

    ऐसी स्थिति में कड़ाई जरूरी हो गई है। जिन स्थानों पर बिना हेलमेट पेट्रोल देने का दबाव बनाने की सूचना मिलेगी, संबंधित थाने की पुलिस की सहायता से ऐसे लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। किसी भी हाल में व्यवस्था का पालन कराना सभी के लिए अनिवार्य है। पंप मालिकों को इसके लिए कड़े निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner