Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bansgaon Lok Sabha Result: यूपी के इस लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस जाएगी न्यायालय, इकट्ठा कर रहे दस्तावेज

    बांसगांव लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में फिर से मतगणना कराने के लिए कांग्रेस न्यायालय की शरण लेगी। कांग्रेस के प्रत्याशी सदल प्रसाद को पहले दिल्ली जाने के लिए कहा गया था लेकिन बाद में लखनऊ में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए भेजा गया। सदल प्रसाद ने बताया कि हम साक्ष्य और सबूतों के आधार पर आगे बढ़ेंगे। सभी से चर्चा हुई है।

    By Durgesh Tripathi Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 08 Jun 2024 08:25 AM (IST)
    Hero Image
    चुनाव हारते ही कांग्रेस के प्रत्याशी सदल प्रसाद भावुक हो गए थे। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बांसगांव लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में फिर से मतगणना कराने के लिए कांग्रेस न्यायालय की शरण लेगी। शुक्रवार को लखनऊ में वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है।

    इसके लिए पहले सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करने को कहा गया है। नेताओं का कहना है कि पूरी तैयारी के साथ न्यायालय में जाने पर ही बात बनेगी।

    इसे भी पढ़ें-आगरा में बूंदाबांदी से मिली राहत, कानपुर में लू के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    शुक्रवार को कांग्रेस के प्रत्याशी सदल प्रसाद लखनऊ में मौजूद रहे। उन्हें पहले दिल्ली जाने के लिए कहा गया था लेकिन बाद में लखनऊ में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए भेजा गया। सदल प्रसाद ने बताया कि हम साक्ष्य और सबूतों के आधार पर आगे बढ़ेंगे। सभी से चर्चा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान की ओर से गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए ईमेल की प्राप्ति का संदेश शुक्रवार को आ गया। निर्मला पासवान ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी।

    इसे भी पढ़ें-बस्‍ती के चर्चित अपहरण कांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर हुई कार्रवाई, एक और संपत्ति कुर्क