गोरखपुर के चौराहों पर बनेंगे कमांड एंड कंट्रोल रूम, कई सुविधाएं मिलेंगी- लोगों की समस्याएं भी सुनी जाएंगी
गोरखपुर के चौराहों पर नगर निगम कई तरह की नई सुविधाएं देने जा रहा है। चौराहों पर स्थापित आइटीएमएस कंट्रोल रूम के बगल में नगर निगम कमांड एंड कंट्रोल रूम बनवाने जा रहा है। चौराहों पर 52 कैमरे भी लगाये जाएंगे।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मूलभूत सुविधाओं के लिए नागरिकों को नगर निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। नागरिकों की सहूलियत के लिए नगर निगम महानगर में अपनी सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। महानगर के 21 चौराहों के अलावा नौ नये चौराहों पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के तहत ट्रैफिक सिग्नल व कैमरे लगाये जाएंगे। साथ ही दो कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाये जा रहे हैं। इनमें मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कर के लिए पंजीकरण और कर से जुड़ी समस्याओं के निराकरण की सुविधा दी जाएगी। एक कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनेगा।
चौराहों पर 52 कैमरे भी लगाये जाएंगे
नगर निगम में आइटीएमएस के कंट्रोल रूम के बगल में सफाई के लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम का काम चल रहा है। इसके साथ ही एक और कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। पुलिस लाइन में तीसरा कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां से भी चौराहों पर नजर रखी जाएगी। चौराहों पर 52 कैमरे लगाये जाएंगे। नौ चौराहों पर निगाह रखने के लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च
आइटीएमएस के तहत महानगर के चौराहों पर अत्याधुनिक ट्रैफिक सिग्नल के साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम और इमरजेंसी बाक्स लगाये जा चुके हैं। ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था शुरू होने के बाद लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। तेज गति पर लगाम के लिए रामगढ़ताल रोड और पैडलेगंज से मोहद्दीपुर रोड के बीच में कैमरे लगाये गए हैं। 60 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा गति होने पर आटोमेटिक चालान की शुरुआत हो चुकी है।
इन चौराहों को किया गया शामिल
गोरखनाथ मंदिरा तिराहा, एमपी पालिटेक्निक, हर्बर्ट बंधा तिराहा, फलमंडी चौराहा, स्पोट्र्स कालेज चौराहा, एचएन सिंह चौराहा, कौवाबाग तिराहा, रोडवेज तिराहा, हरिओम नगर तिराहा।
कमांड कंट्रोल रूम से रखेंगे नजर
नगर निगम के नये सदन भवन में बन रहे कमांड एंड कंट्रोल रूम से नगर निगम के वाहनों पर नजर रखी जाएगी। जीपीएस सिस्टम से वाहनों की लोकेशन देखी जाएगी। साथ ही चालकों से संपर्क कर सीधे निर्देश दिये जाएंगे।
बेसहारा पशुओं की भी कर सकते हैं शिकायत
नगर निगम के कमांड एंड कंट्रोल रूम में कूड़ा निस्तारण, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, सीवरेज सिस्टम, सड़क मरम्मत, भवन कर, सीवर व जल कर, नामांतरण, अतिक्रमण, नये भवनों के पंजीकरण, कर संबंधी विवादों के निस्तारण के साथ ही बेसहारा पशुओं के संबंध में भी शिकायत की जा सकेगी।
इन स्थानों पर निश्शुलक वाईफाई की सुविधा
गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ताल, नगर निगम
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महानगर में नागरिकों की सहूलियत के लिए सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा है। अब घर बैठे नागरिक अपनी समस्या का समाधान करा सकेंगे। नगर निगम में दो कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाये जा रहे हैं। यहां से पूरे महानगर की समस्या का समाधान कराया जाएगा। पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाकर नौ और चौराहों पर नजर रखी जाएगी। - अविनाश सिंह, नगर आयुक्त।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।