Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur: सीएम योगी कल लांच करेंगे गीडा की आवासीय टाउनशिप, 17 विकास परियोजनाओं की भी देंगे सौगात

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 12:31 PM (IST)

    Gorakhpur मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 फरवरी को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से प्रस्तावित आवासीय टाउनशिप को लांच करेंगे। गोरखपुर मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम योगी कल लांच करेंगे गीडा की आवासीय टाउनशिप

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 फरवरी को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से प्रस्तावित आवासीय टाउनशिप को लांच करेंगे। यह परियोजना कालेसर जीरो प्वाइंट के पास 120 एकड़ में विकसित की जाएगी।

    गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एसडी इंटरनेशनल की ओर से लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से स्थापित की जाने वाली इकाई का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री मंच से गीडा की 80 करोड़ की लागत की 17 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनाई गई टाउनशिप

    सीएम योगी के दौरे और शिलान्यास को लेकर गीडा प्रबंधन कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में जुटा है। आवासीय टाउनशिप में 90 से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड होंगे। लगभग 350 से अधिक भूखंड हो सकते हैं। गीडा की ओर से कई औद्योगिक एवं व्यावसायिक योजनाएं लांच की गई हैं, लेकिन कई वर्षों बाद यहां आवासीय टाउनशिप विकसित किया जा रहा है। कालेसर जीरो प्वाइंट से जगदीशपुर फोरलेन बाईपास के किनारे इस योजना को विकसित किया जाएगा। इसका लेआउट बनकर तैयार है।

    सीएम के हाथों होगा शिलान्यास

    मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास होने के बाद आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसके साथ ही योजना में विकास कार्य भी शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत भूखंडों का आवंटन को किया ही जाएगा ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी फ्लैट भी बनाए जाएंगे।

    औद्योगिक एवं व्यावसायिक भूखंडों के लिए 50 से अधिक आवेदन

    गीडा की ओर से कुछ दिन पहले औद्योगिक एवं व्यावसायिक भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। दोनों तरह के भूखंडों के लिए लगभग 50 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। औद्योगिक भूखंडों के लिए 25 एवं व्यावसायिक भूखंडों के लिए 26 आवेदन आए हैं। साक्षात्कार के माध्यम से अगले सप्ताह तक आवंटन कर दिया जाएगा। भूखंडों के आवंटित होने के बाद यहां भी निवेश आएंगे।

    गीडा के सीईओ ने कही ये बात

    कालेसर में आवासीय टाउनशिप विकसित की जाएगी। 21 फरवरी को मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही एक औद्योगिक इकाई एवं 17 विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम सेक्टर 13, कालेसर में आयोजित होगा। तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। - अनुज मलिक, सीईओ, गीडा

    यह भी पढ़ें: टिकट को लेकर BJP में घमासान, भाजपा के बनाए नियम में ही उलझे छह बार के सांसद; दावेदारों से भी मिल रही कड़ी चुनौती