Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: सीएम योगी ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, बोले-निर्माण तेज करें, सबको मिले मुआवजा, जलभराव न हो

    रात तकरीबन नौ बजे मुख्यमंत्री जगेसर पासी चौराहे पर पहुंचे। यहां से हड़हवा फाटक होते हुए एचएन सिंह चौराहा तक 4.23 किलोमीटर लंबाई में 245 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने लेआउट देखा और सड़क की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी ली। 

    By Vivek Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 22 Jun 2025 07:54 AM (IST)
    Hero Image

    पांडेयहाता में निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ.सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महानगर में विरासत गलियारा और जगेसर पासी चौराहा से एचएन सिंह चौराहा तक बन रहे दो/चार लेन सड़क की स्थिति देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही शनिवार रात नौ बजे निकले। उन्होंने निर्माण तेज करने, विरासत गलियारा में सभी को मुआवजा देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी हाल में जलभराव नहीं होना चाहिए। तकरीबन एक घंटे निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री वापस गोरखनाथ मंदिर लौटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात तकरीबन नौ बजे मुख्यमंत्री जगेसर पासी चौराहे पर पहुंचे। यहां से हड़हवा फाटक होते हुए एचएन सिंह चौराहा तक 4.23 किलोमीटर लंबाई में 245 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने लेआउट देखा और सड़क की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी ली।

    अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर 2.14 किमी सड़क दो लेन और शेष चार लेन है। मुख्यमंत्री ने निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों-दुकानों के स्वामियों को दिए गए प्रतिकर के बारे में पूछा। निर्देश दिए कि पर्याप्त प्रतिकर से कोई वंचित नहीं रहना चाहिए।

    अधिकारियों को निर्देशित किया यह सुनिश्चित करें कि निर्माण के दौरान क्षेत्र में जलभराव न होने पाए। जगेसर पासी चौराहा के बाद मुख्यमंत्री हड़हवा पुलिस चौकी का पास रुके। यहां उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली।

    उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में इसका निर्माण पूर्ण करने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हड़हवा फाटक के आसपास जलभराव की समस्या दूर करने के लिए दोनों तरफ नाला बनाया जाए। इसके लिए रेलवे से भी बात की जाए। सड़क निर्माण के कारण तोड़ी गई नगर निगम की दुकानों के बदले नई दुकानें बनाने के निर्देश भी दिए।

    यहां से मुख्यमंत्री ओमनगर, बशारतपुर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे। उन्होंने पानी निकालने के लिए शुरू से आखिर तक इंतजाम की हिदायत दी। कहा कि नाले को अच्छे तरह के ढका जाए ताकि फुटपाथ के रूप में इसका प्रयोग किया जा सके। कहा कि सड़क का और मोहल्ले का पानी आसानी से नाले में जा सके, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी तरह के जलभराव की दिक्कत न आने पाए।

     

    मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि तय समय सीमा में ही गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। एचएन सिंह चौराहे से पहले मेट्रो हास्पिटल के पास पहुंचे मुख्यमंत्री ने जलभराव के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि कलवर्ट बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और नगर निगम आपसी सामंजस्य से जलभराव की समस्या का समाधान कराएं।

    विरासत गलियारा में प्रभावित सभी लोगों को दें मुआवजा : मुख्यमंत्री

    एचएन सिंह चौराहा से गोलघर, अलहदादपुर होते हुए मुख्यमंत्री पांडेयहाता पहुंचे। उन्होंने कहा कि गलियारा के निर्माण में जितने भी मकान और दुकान आए हैं, उनका मुआवजा दिया जाए। कोई भी छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान जनता की सहूलियत के लिए यूटिलिटी डक्ट के आकार का परीक्षण कर लेने के निर्देश दिए।

    पांडेयहाता के बाद सीएम योगी ने घंटाघर में विरासत गलियारा, मल्टीलेवल पार्किंग और घंटाघर के सुंदरीकरण का लेआउट प्लान देखा। उन्होंने कहा कि विरासत गलियारा के तहत टूटने वाली दुकानों को जगह होने पर पीछे समायोजित किया जाए। कई दुकानों को मल्टीलेवल पार्किंग के काम्प्लेक्स में भी समायोजित किया जा सकता है।

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि दुकानदारों का नुकसान न होने पाए। यहां से मुख्यमंत्री रेती चौक होते हुए आर्यनगर पहुंचे। आर्यनगर में सार्वजनिक शौचालय बनाने, पेयजल की व्यवस्था करने और खराब पोल हटाने के निर्देश दिए। आर्यनगर में निरीक्षण के समय स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर तथा जय श्रीराम का नारा लगाकर सीएम योगी का अभिवादन किया।

    यहां से आगे बढ़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हजारीपुर पहुंचे। उन्होंने कैरेज वे चौड़ा बनाने और पोल शिफ्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने नाले को इस तरह कवर्ड करने के लिए कहा जिससे समय-समय पर उसकी सफाई हो सके।

    निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, ऋषि मोहन वर्मा, आलोक सिंह विशेन, नगर निगम के पूर्व उपसभापति जितेंद्र सैनी, पवन सिंह, पवन त्रिपाठी, राधेश्याम रावत, धर्मदेव चौहान, वीर सिंह सोनकर, गौतम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।महाराज जी जिंदाबाद के लगे नारेएचएन सिंह चौराहा के पास मुख्यमंत्री ने नागरिकों से बात की। नागरिकों से कहा कि अब तो आप लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

    लोगों ने कहा-जी महाराज जी। इसके बाद पूर्व पार्षद आलोक सिंह विशेन के नेतृत्व में नागरिकों ने महाराज जी जिंदाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष शिशिर वर्मा, अजीत सिंह सोनू, संतोष शुक्ला, सूर्या सिंह, गौरव शुक्ल, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।