CM योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर वासियों को देंगे 950 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, पढ़ें- कार्यक्रम का शेड्यूल
CM Yogi Adityanath Visit In Gorakhpur मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर के दौरे के दूसरे दिन यानी आज शहरवासियों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान देवरिया बाईपास के चौड़ीकरण नौकायन से देवरिया बाईपास शिवमंदिर तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास होगा।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। शनिवार शाम को आए सीएम योगी आज महानगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 950 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री रविवार की सुबह 9.30 बजे एमपी इंटर कालेज के परिसर में आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद उनके लखनऊ जाने की संभावना है। वहां सर्वदलीय बैठक में शामिल हो सकते हैं। लखनऊ में बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री वापस गोरखपुर आएंगे और दोपहर बाद तीन बजे से क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके बाद शाम चार बजे से महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे मुख्यमंत्री गीता प्रेस में आयोजित गीता जयंती समारोह में शामिल होने जाएंगे।
शहर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम जिले के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। 2.2 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर ट्रांसपोर्टनगर से शुरू होकर पैडलेगंज की ओर अंतिम पेट्रोलपंप के पास तक बनेगा। देवरिया बाईपास को इससे 432 मीटर लंबे फोरलेन फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इन दोनों फलाईओवर पर 429 करोड़ 49 लाख 39 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करीब 950 करोड़ रुपये की चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जाम की समस्या से मिलेगी निजात
फ्लाईओवर बनने के बाद पैडलेगंज से ट्रांसपोर्टनगर तक लगने वाले जाम को समाप्त किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री द्वारा रामगढ़ताल परियोजना के अंतरिम मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। नौकायन से देवरिया बाईपास शिवमंदिर तक तथा नौकायन से वाणिज्यकर भवन को जोड़ने वाले मार्ग को दो लेन से चार लेन बनाया जाएगा। इसपर 67 करोड़ 34 लाख 88 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी कार्यक्रम में देवरिया बाईपास मार्ग को चार लेन में चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा। साढ़े नौ किलोमीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण कार्य पर 399 करोड़ 24 लाख रुपये खर्च होंगे।
जल निगम से जुड़ी परियोजना का भी करेंगे शिलान्यास
चौथी परियोजना जल निगम से जुड़ी है। राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया/महेवा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इसपर 53 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। इसके तहत 10 एमएलडी का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), 27 एमएलडी का मुख्य पंपिंग स्टेशन (एमपीएस) का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत राइजिंग मेन, बोल्डर पिचिंग से जुड़े कार्य होंगे। इस योजना से महेवा, रुस्तमपुर एवं महुईसुघरपुर वार्ड के नागरिकों को लाभ होगा। इन वार्डों से निकलने वाले सीवेज को शोधित कर नदी में गिराया जाएगा। इससे 40 हजार 501 लोग लाभान्वित होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।