Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुरवासियों के लिए खुशखबरी, जनमानस को एक साथ दो कन्वेंशन सेंटर सौंपेंगे CM योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जीडीए द्वारा निर्मित दो कन्वेंशन सेंटरों का लोकार्पण करेंगे। मानबेला और राप्तीनगर विस्तार में बने इन मंडपों से जरूरतमंद परिवारों को कम कीमत पर मांगलिक कार्यों के लिए सुविधा मिलेगी। मानबेला में 1500 वर्गमीटर का सेंटर 2.65 करोड़ रुपये से बना है जिसमें 250 लोग आ सकते हैं।

    By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    मानबेला में जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से मानबेला और राप्तीनगर विस्तार स्थित टोला पीरू शहीद में बनाए गए दो कन्वेंशन सेंटर(कल्याण मंडपम) का शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ लोकार्पण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसे लेकर मानबेला के कार्यक्रम स्थल पर तैयारी चलती रही। जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर शनिवार की सुबह तक सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे हेलीकाप्टर से खाद कारखाना पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल जाएंगे। मानबेला और राप्तीनगर विस्तार में बने इन दो कल्याण मंडपम में जरूरतमंद परिवारों विशेषकर निम्न आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के लोगों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए कम पैसे में मैरिज हाउस जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

    लोकार्पण कार्यक्रम पहले रविवार की शाम को आयोजित होने वाला था लेकिन, शुक्रवार की दोपहर में जिला प्रशासन और जीडीए को सूचना मिली कि कार्यक्रम शनिवार को होगा। इसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने तैयारी और तेज कर दी। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने सचिव पुष्पराज सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह व अभियंताओं की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारी की प्रगति जांची और हर हाल में शनिवार की सुबह तक सभी काम पूरे कर लेने का निर्देश दिया।

    प्राधिकरण अभी चार और कन्वेंशन सेंटरों का निर्माण करा रहा है। इससे पूर्व नगर निगम की ओर से खोराबार और सूरजकुंड में बनाए गए कल्याण मंडपम का मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण हो चुका है। इनके संचालन के लिए फर्म का भी चयन हो गया है। अगले लगन से नगर निगम और जीडीए के दो-दो कल्याण मंडपम में शहनाई की आवाज गूंजने लगेगी।

    मानबेला में 1500 वर्ग मीटर में हुआ है कन्वेंशन सेंटर का निर्माण

    मानबेला में 1500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधायक निधि से इसका निर्माण हुआ है। 2.65 करोड़ रुपये से बने इस सेंटर में 250 व्यक्तियों के विभिन्न कार्यक्रमों (विवाह, सामाजिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक उत्सव आदि) का आयोजन हो सकेगा। कल्याण मंडपम में एक बड़े हाल के साथ किचन, स्टोर, चेंजिंग रूम तथा दोनों तलों पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिये अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है।

    125 लोगों की क्षमता वाला है दूसरा सेंटर

    राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र के टोला पीरू शहीद में भी 450 वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण द्वारा निर्मित कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 125 लोगों की है। करीब 85 लाख रुपये की लागत वाला यह सेंटर दो तलों में निर्मित है। इसमें भूतल पर एक बड़ा मल्टीपर्पज हाल, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, प्रथम तल पर दो रूम, बरामदा और ओपन टैरेस भी है।