Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में विजयादशमी पर शोभा यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 30 Sep 2017 07:34 PM (IST)

    विजयादशमी पर आज गोरखनाथ मंदिर से धूमधाम से मानसरोवर के लिए निकली गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की शोभा यात्रा में काफी भीड़ रही।

    गोरखपुर में विजयादशमी पर शोभा यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

    गोरखपुर (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में चार दिनी प्रवास के दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में है। विजयादशमी पर विशेष पूजा के बाद वह शोभा यात्रा में भी निकले।

    विजयादशमी पर आज गोरखनाथ मंदिर से धूमधाम से मानसरोवर के लिए निकली गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की शोभा यात्रा में काफी भीड़ रही। इससे पहले मंदिर कार्यालय के समीप स्थित तिलक हाल में योगी आदित्यनाथ ने तिलकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस दौरान संत और श्रद्धालुओं ने उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकली। जयकारे के बीच यह शोभा यात्रा पुराना गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर तक जाएगी। इस दौरान सड़क के दोनो किनारे से लोग योगी पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसरोवर मंदिर में आज योगी आदित्यनाथ भगवान शिव सहित सभी देव-विग्रहों का पूजन-अर्चन करेंगे। इससे पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में दशहरे के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री गोरखधाम से निकलने वाली शोभायात्रा में भी शामिल हैं। शोभायात्रा रामलीला मैदान तक जाएगी। बीते पांच दिनों से वह मंदिर में ही हैं। 

    योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर हैं। योगी आदित्यनाथ कई वर्ष से यह पूजा-अर्चना करते आए हैं और इस वर्ष जिम्मेदारी बढऩे के बावजूद उन्होंने परंपरा कायम रखी। शोभायात्रा की अगुवाई भी पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ही कर रहे हैं।

     

     

    इस बार बतौर मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना करते हुए देखना गोरखपुर के लोगों के लिए काफी दिलचस्प रहा। मुख्यमंत्री दीपावली से एक दिन पहले अयोध्या जाएंगे। उन्होंने कहा कि वहां पर साधु-संतों और समाज के अन्य लोगों को साथ मिलकर वहां एक भव्य आयोजन किया जाएगा।

     

    मुख्यमंत्री उस दिन अयोध्या और दूसरे धर्म स्थानों के लिए कुछ योजनाएं भी शुरु कर सकते हैं। जिसमें प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शामिल हो सकती है।