गोरखपुर से आज चौथा नामांकन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, डा. मंगलेश श्रीवास्तव भी बने प्रस्तावक
UP Vidhan Sabha Chunav 2022 गोरखपुर सदर विधानसभा से सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीसरे सेट का पर्चा भी दाखिल किया है। इस बार गोरखपुर शहर में चिकित्सकों व कायस्थों में अपनी खास पहचान रखने वाले डाक्टर मंगलेश श्रीवास्तव को प्रस्तावक बनाया गया है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए तीसरे सेट का नामांकन मंगलवार को दाखिल हुआ। इस सेट के नामांकन के प्रस्तावक मशहूर पैथालाजिस्ट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डा. मंगलेश श्रीवास्तव रहे। इससे पहले दो सेट का नामांकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में चार फरवरी को खुद दाखिल किया था। उन सेट के प्रस्तावक चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल और रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद थे। इस तरह से मुख्यमंत्री के लिए अबतक तीन सेट में नामांकन किया जा चुका है। उनके लिए चार सेट में नामांकन किया जाना है। चौथे सेट के नामांकन की उम्मीद बुधवार को है। चौथे सेट के नामांकन के प्रस्तावक के तौर पर महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रबंधक मंकेश्वर पांडेय का नाम पहले ही तय हो चुका है।
चिकित्सक व कायस्थ समाज के लिए गर्व की बात
मंगलवार को बतौर प्रस्तावक योगी का नामांकन दाखिल करने वाले डा. मंगलेश न केवल चिकित्सक है बल्कि कायस्थ समाज के बीच काफी लोकप्रिय हैं। संस्कार भारती से जुड़कर उनके सामाजिक सरोकारों के निर्वहन को भी महानगर के लोग बखूबी जानते हैं। डा. श्रीवास्तव गोरक्षपीठ के सामाजिक समरसता अभियानों से भी जुड़े रहते हैं। योगी आदित्यनाथ के लिए नामांकन पत्र जमा करने के बाद डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए, चिकित्सा जगत के लिए और कायस्थ समाज के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व के चुनाव में प्रस्तावक बनने का मौका दिया गया।
सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे है योगी के प्रस्तावक
नामांकन के लिए अलग-अलग वर्ग से प्रस्तावकों का होना गोरक्षपीठ की सामाजिक समरसता की मूल भावना और उद्देश्य को आगे बढ़ा रहा है। चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिन चार प्रस्तावकों का चयन किया गया, उनके माध्यम से समाज के हर वर्ग को सम्मान देने का प्रयास किया गया है। यही नहीं इलेक्शन एजेंट का चयन भी इसी दृष्टि से किया है। इसमें सामाजिक दृष्टि से सामान्य, ओबीसी और अनसूचित वर्ग को प्रस्तावकों में शामिल किया गया है तो व्यावहारिक दृष्टि से उद्यमी, शिक्षाविद्, चिकित्सक और अध्यात्म से जुड़े लोग सहभागी बने हैं।
वैश्य समाज से आने वाले चैंबर आफ इंडस्ट्रीज गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल, ब्राह्मण व कायस्थ समाज के संयुक्त प्रतिनिधि मंकेश्वर नाथ पांडेय, अनुसूचित जाति से आने वाले विश्वनाथ प्रसाद, कायस्थ समाज में लोकप्रिय व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा. मंगलेश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री की ओर से दाखिल किए जाने वाले चार सेट में नामांकन के लिए प्रस्तावक बनाया गया है। पिछड़ा वर्ग से आने वाले महाराणा प्रताप इंटर काले के प्रधानाचार्य डा. अरुण कुमार सिंह विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलेक्शन एजेंट होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।