Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:45 PM (IST)
गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के नारंगपट्टी गांव में प्रधान प्रतिनिधि और पूर्व प्रधान के परिजनों के बीच मारपीट हो गई। प्रधान प्रतिनिधि मंजीत गौंड ने पूर्व प्रधान के परिजनों पर बुलेट और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति का शांति भंग में चालान किया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, सहजनवां । नारंगपट्टी में रविवार को प्रधान प्रतिनिधि और पूर्व प्रधान के स्वजन के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने बुलेट और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। सहजनवां थाने में दोनों पक्षों में काफी देर तक पंचायत चली।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रधान प्रतिनिधि मंजीत गौंड ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को अपने घर पर बैठे थे। तभी गांव के पूर्व प्रधान के स्वजन घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे।
स्वजन ने किस पर लगाया मारपीट का आरोप?
विरोध पर मारपीट की और घर में खड़ी बुलेट बाइक और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। वहीं, पूर्व प्रधान के स्वजन ने भी मंजीत गौंड पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।
थाने में काफी देर तक चली पंचायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की पुष्टि हुई है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।