Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी के इस शहर में खुद को रिक्रूट बता शिक्षिका से मांगा पानी, अचेत कर लूट ले गया गहने

    By SATISH KUMAR PANDEYEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:23 AM (IST)

    एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। फुटेज की मदद से पहचान का प्रयास जारी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

    Hero Image

    पीड़ित शिक्षिका प्रियंका पांडेय। जागरण

    जागरण संवाददाता,सहजनवां। गीडा क्षेत्र में स्कूल जा रही एक महिला शिक्षिक को मदद के बहाने लूटने का मामला सामने आया है। आरोपित युवक ने खुद को रिक्रूट बताते हुए प्यास लगने की जानकारी देकर शिक्षिका से पानी मांगा। इंसानियत दिखाते हुए उन्होंने पानी की बोतल खरीदकर दी, इसी दौरान उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह अचेत हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होश आने पर पता चला सोने का हार और कान के झुमके गायब है। गीडा थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है। घटना गुरुवार सुबह की है। चारपानी (बेलीपार थाना क्षेत्र) निवासी प्रियंका पांडेय बोक्टा में अपने पति चंद्रभूषण पांडेय के साथ किराये पर रहती हैं।

    चंद्रभूषण गीडा की एक फैक्ट्री में काम करते हैं, जबकि प्रियंका पास के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। गुरुवार को रोज की तरह प्रियंका सुबह स्कूल जाने के लिए पैदल निकलीं। जैसे ही वह बोक्टा चौराहा के पास एसबीआइ बैंक से आगे बढ़ीं एक युवक उनके पास आया और खुद को पुलिस भर्ती का अभ्यर्थी (रिक्रूट) बताते हुए कहा कि उसका पैसा खत्म हो गया है और बहुत तेज प्यास लगी है।

    प्रियंका ने इंसानियत के नाते एक दुकान से पानी की बोतल खरीद कर उसे दी। लेकिन जैसे ही उन्होंने बोतल सौंपी, वह अचानक अचेत हो गईं। कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया, तो पाया कि गले से सोने का हार और कान के झुमके गायब थे। घबराई प्रियंका ने तुरंत अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों पिपरौली पुलिस चौकी पहुंचे और तहरीर दी।

    पुलिस ने मौके पर जाकर पास की दुकानों के सीसी कैमरे खंगाले, जिसमें एक युवक शिक्षिका से बातचीत करते नजर आया। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। फुटेज की मदद से पहचान का प्रयास जारी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।