क्रिसमस व न्यू ईयर को यादगार बनाने को करने लगे प्लान, सिंगापुर, स्विटजरलैंड की सैर कर छुट्टियों को बनाएंगे खास
बड़े दिन यानी क्रिसमस व नए साल की छुट्टियां मनाने की तैयारी में गोरखपुरवासी जुट गए हैं। उधर ट्रैवल एजेंसियों ने देश-विदेश के प्रमुख शहरों की बुकिंग शुरू कर दी है। विदेशों के साथ जयपुर गुजरात गोवा हिमाचल व कश्मीर के टूर पैकेज की भी मांग बढ़ी है।

गोरखपुर, प्रभात कुमार पाठक। बड़े दिन व नए साल की छुट्टियों को खास बनाने की लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। इनमें देश के प्रमुख शहरों के साथ ही विदेशी पैकेज पर अधिक जोर है। अधिक बजट वाले जहां सिंगापुर, मलेशिया, स्विटजरलैंड व दुबई की बुकिंग करा रहे हैं वहीं कम बजट में लोग हिमाचल की बर्फीली वादियां, गोवा की मस्ती और मुंबई की जुहू चौपाटी का आनंद उठाने की योजना बना रहे हैं।
20 दिसंबर से तीन जनवरी तक हुई अधिकांश टिकटों की बुकिंग
शहर के रायल ट्रैवल के प्रोपराइटर अहमद माज ने बताया कि उनके पास अधिकांश बुकिंग 20 दिसंबर से तीन जनवरी 2023 तक की हुई हैं। इसमें न सिर्फ देश के प्रमुख शहरों गुजरात, गोवा व कश्मीर के टूर पैकेज शामिल हैं बल्कि मिरेकल गार्डन देखने की चाह रखने वाले दुबई का पैकेज भी ले रहे हैं। अधिकांश ट्रैवल एजेंट के पास देसी से अधिक विदेशी पैकेज की मांग है। उन्होंने बताया कि अभी तक मेरे यहां विदेश टूर के लिए सौ से अधिक व देसी टूर के लिए लगभग 125 लोग बुकिंग करा चुके हैं। इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल भी लोगों की खास पसंद है।
विदेशों में टूर को दे रहे हैं अधिक अहमियत
ट्रैवल एजेंट अनीस के मुताबिक इस बार लोग देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ विदेशों में टूर को अधिक अहमियत दे रहे हैं। इसकी वजह कुछ विदेशी पैकेज का सस्ता होना है। कोरोनाकाल के बाद लोग परिवार के साथ देश-विदेश घूमने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। पिछले साल देश के प्रमुख शहरों गोवा, हिमाचल के साथ-साथ दुबई की 40 प्रतिशत बुकिंग हुई थी। इस बार बढ़कर 60 से 70 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
पासपोर्ट के लिए प्रतिदिन 1180 अपाइंटमेंट
कोरोनाकाल में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की क्षमता गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर बढ़ गई है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर कोरोनाकाल के दौरान आवेदकों संख्या सीमित कर दी गई थी। जो अब बढ़ चुकी है और प्रतिदिन छह सौ की जगह 1180 अपाइंटमेंट हो गई है।
नए पासपोर्ट के लिए बढ़ रहे आवेदक
पिछले कुछ माह में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) और पासपोर्ट होल्ड के मामले लगातार बढ़ रहे थे। इस कारण आवेदन के अपाइंटमेंट जल्द बुक हो जा रहे थे। आवेदकों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर क्षेत्रीय कार्यालय ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्रों की अपाइंटमेंट बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं।
पासपोर्ट आवेदकों को दी जा रही राहत
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पासपोर्ट सेवा केंद्र गोरखपुर में सामान्य 75 जबकि तत्काल 25 अपाइंमेंट बढ़ाए गए हैं। इस आदेश के बाद गोरखपुर सेवा केंद्र पर आनलाइन 830, तत्काल के 75 व पीसीसी के 275 समेत प्रतिदिन कुल 1180 अपाइंटमेंट दिए जा रहे हैं। विदेश जाने वालों को भी राहत देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा एक दिन में सौ की जगह 275 पीसीसी (पुलिस क्लीयरेंस सार्टिफिकेट) कर दी गई है। इससे तत्काल में पासपोर्ट आवेदकों को काफी राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।