Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईसाई विश्वासियों ने श्रद्धापूर्वक मनाया यीशु राजा ख्रिस्त पर्व, हुआ बाइबिल का पाठ

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 04:23 PM (IST)

    कैथोलिक धर्म प्रांत के ईसाई विश्वासियों ने यीशु राजा ख्रिस्‍ता पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया। कार्मल स्कूल सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में बिशप थॉमस ...और पढ़ें

    Hero Image
    ईसाई विश्वासियों ने श्रद्धापूर्वक मनाया यीशु राजा ख्रिस्त पर्व। जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कैथोलिक धर्म प्रांत के ईसाई विश्वासियों ने यीशु राजा ख्रिस्‍ता पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया। कार्मल स्कूल सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में बिशप थॉमस थिरुथिमट्टम सीएसटी के नेतृत्व में पवित्र मिस्सा बलिदान पूजन मंच पर चढ़ाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवित्र रोटी और दाख रस की हुई उपासना

    इस विशेष पूजन में परम पिता परमेश्वर के पुत्र यीशु मसीह के शरीर और रक्त रूपी संस्कार में पवित्र रोटी और दाख रस की उपासना की गई। फादर बेन्नी सहित सभी फादर ने एक-एक कर पवित्र बाइबिल का पाठ कर ईश्वरीय वाणी पर प्रवचन दिया। देर शाम गोरखपुर धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप थॉमस थिरुथिमट्टम के मार्गदर्शन में मोमबत्ती जलाकर विश्वासियों द्वारा विश्व शांति एवं प्रगति के लिए प्रसाद जुलूस निकाला गया।

    कार्मल स्‍कूल परिसर में निकाला गया जुलूस

    जुलूस कार्मल प्रांगण से शुरू होकर पुलिस लाइन तिराहा होते हुए सेंट जोसेफ कैथ्रेडल स्कूल पहुंचा। यहां पर परम प्रसाद की आराधना स्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूजन विधि के तैयारी में कार्मल सिस्टर्स का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर धर्म प्रांत के चांसलर फादर अब्राहम, फादर संतोष, फादर जस्टिन, फादर जेरोम, फादर रोजर के साथ विभिन्न पल्ली काउंसिल के सदस्य, पुरोहित एवं मसीही समाज के लोग मौजूद रहे।

    संडे स्कूल के बच्‍चों ने निकाला जुलूस

    सेंट मार्क चर्च स्टैनपुर पादरी बाजार में 21 नवंबर की शाम विश्व संडे स्कूल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के थीम जीसस नेवर फॉल में मसीही समाज के लोगों की सहभागिता रही। इस अवसर पर संडे स्कूल के ब'चों ने जुलूस निकाला। विश्व संडे स्कूल दिवस पर संडे स्कूल के बच्‍चों ने डीन ऑफ गोरखपुर रेव्ह अजीत लारेंस के नेतृत्व में जुलूस निकाला। जुलूस में गीत गाते हुए बच्‍चों ने सेंट मार्क चर्च में प्रवेश किया। पुरोहित सहित चर्च के लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। बच्‍चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत किया। साथ ही एक से बढ़कर एक गीतों को गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर मिस लॉरेंस, अमितरावर्ट, अंकित जॉन, रवि एडवर्ड, अमित मैंसी रोजी रावर्ट ,एंजिल लाल, अंशिका, एंजेल दास, ट्विंकल, सिरमन, आरुषि, अंस, पटरी संदीप शमूएल आदि मौजूद रहे।