मुख्यमंत्री ने किया अभिज्ञा हास्पिटल का उद्घाटन Gorakhpur News
मुख्यमंत्री सायं लगभग सवा चार बजे हास्पिटल पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद नवनिर्मित हास्पिटल के हर कक्ष व वहां की सुविधाओं को देखा ...और पढ़ें

गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्पोर्ट्स कालेज के पास अभिज्ञा हार्ट केयर एंड सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और खुशी जाहिर की। प्रबंधक व उनके परिवार से मिले। हालचाल पूछी। उनके साथ लगभग 15 मिनट समय बिताए।
मुख्यमंत्री सायं लगभग सवा चार बजे हास्पिटल पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद नवनिर्मित हास्पिटल के हर कक्ष व वहां की सुविधाओं को देखा। प्रबंधक व हार्ट रोग विशेषज्ञ डा. अखिलेश पटेल ने उन्हें मशीनों व अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने प्रबंधक व उनके परिवार के साथ बैठकर बातचीत की। कहा कि आम आदमी को बेहतर सुविधाएं मिलें। सेवा ही केंद्र में होनी चाहिए।
डा. अखिलेश पटेल ने बताया कि सेवा की भावना के साथ ही अस्पताल खोला गया है। मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना उद्देश्य है। पूरा प्रबंध तंत्र इसके लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर डा. रत्नेश तिवारी, डा. दीपक तिवारी, डा. सौरभ श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
एडवोकेट धर्मेद्र नाथ वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम
गोरखपुर : बुधवार को गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. धमेंद्र नाथ वर्मा के बेतियाहाता स्थित आवास पहुुंचे। वहां उन्होंने स्व. वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद स्व. वर्मा के पुत्र नरेंद्र नाथ वर्मा को ढांढस बंधाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर से स्व. वर्मा के परिवार के तीन पीढ़ी रिश्ते की चर्चा की और कहा कि यह रिश्ता आगे भी कायम रहेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री स्व. वर्मा के आवास पर करीब आधा घंटा रहे ओर परिवार के अन्य लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान स्व. वर्मा के पोते प्रखर वर्मा, नाती रोहित श्रीवास्तव, दामाद अशोक वर्मा, एडवोकेट हरि प्रकाश मिश्रा, विष्णुकांत शुक्ला, रामजन्म सिंह आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।