Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, दस ट्रेनों का मार्ग बदला

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Srivastava
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 09:28 PM (IST)

    Chhath Puja Special Trains गोरखपुर होकर गुजरने वाली दस छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित स्टेशन समय मार्ग ठहराव और कोच समन्वय के आधार पर चलाई जाएंगी। इसके अलावा दस अन्य ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

    Hero Image
    गोरखपुर होकर गुजरने वाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने पहले से चल रहीं दस छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मांग के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के और एक से दो फेरे बढ़ाए गए हैं। यह सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित स्टेशन, समय, मार्ग, ठहराव और कोच समन्वय के आधार पर चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से चलने वाली इन ट्रेनों के बढ़े फेरे

    • 05303 गोरखपुर-कोयम्बटूर स्पेशल 12 नवंबर को गोरखपुर से एक अतिरिक्त फेरे में चलाई जाएगी।
    • 05304 कोयम्बटूर-गोरखपुर स्पेशल 15 नवंबर को कोयम्बटूर से एक अतिरिक्त फेरे में चलाई जाएगी।
    • 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 16 नवंबर को गोरखपुर से एक अतिरिक्त फेरे में चलाई जाएगी।
    • 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 17 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से एक फेरे में चलाई जाएगी।
    • 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 18 नवंबर को गोरखपुर से एक अतिरिक्त फेरे में चलाई जाएगी।
    • 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 12 एवं 19 नवम्बर को अमृतसर से दो फेरे में चलाई जाएगी।

    मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी दस एक्सप्रेस ट्रेनें

    पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और भोपाल मंडल में रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे रूट की दस ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर रूट पर 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद- महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलेगी। 13 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 19053 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी।

    एजीएम का भी कार्यभार संभालेंगे पीसीएसटीई अनिल कुमार मिश्रा

    पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर (पीसीएसटीई) अनिल कुमार मिश्रा अपने दायित्वों के साथ अपर महाप्रबंधक (एजीएम) का भी कार्यभार संभालेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार देख रहे एजीएम अशोक कुमार मिश्र के पश्चिम रेलवे (मुंबई) का महाप्रबंधक बनाए जाने के बाद पद रिक्त हो गया था। पीसीएसटीई 1987 बैच के भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा (आइआरएसएसई) के अधिकारी हैं।