Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath Puja 2025: गोरखपुर में छठ का बाजार गुलजार, मौसमी-बेमौसमी फलों की बहार

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 03:20 PM (IST)

    गोरखपुर में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। महेवा मंडी में फल और पूजन सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, और कर्नाटक से फल आ रहे हैं। बाजार में सेब, कीनू, तरबूज, अंगूर, और अन्य फल उपलब्ध हैं। सुपली और दौरा की बिक्री भी बढ़ गई है। इस बार गोरखपुर के पनियाला फल की विशेष मांग है, जो छठ प्रसाद में महत्वपूर्ण माना जाता है।

    Hero Image

    छठ पर्व को लेकर दउरा खरीदती महिला। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। शहर के महेवा स्थित थोक मंडी में जहां बेमौसमी फलों की आवक तेज हो गई वहीं, फुटकर में अभी बाजार सजने का इंतजार है। एक दो दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों में थोक की तरह ही फुटकर बाजार भी फलों व छठ की पूजन सामग्रियों से गुलजार हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेवा थोक फलमंडी गुरुवार को फलों की गाड़ियाें व स्थानीय व्यापारियों से खचाखच भरी रही। खरीदारी को लेकर मंडी में बाहरी व्यापारी गाड़ियों से फल ले जाते नजर आए। फल कारोबारी राजू सोनकर ने बताया कि छठ पर्व पर बिक्री के लिए आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु कर्नाटक से अभी तक तीन से चार गाड़ियां आ चुकी हैं। नारियल इस बार 30 रुपये पीस के भाव बिक रहा है। छठ में फलों की कमी न हो इसको देखते हम पर्याप्त फल स्टोर कर लिए हैं।

    सेब के साथ ही फलों के थोक कारोबारी अन्नु सोनकर ने बताया कि इस समय बाजार में सेव की आवक हिमाचल प्रदेश व कश्मीर से हो रही है। इन दिनों मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 गाड़ियां आ रही हैं। भाव पर नजर डाले तो थोक में अच्छी क्वालिटी का सेव 60 से 80 रुपये प्रति किग्रा के भाव बिक रहा है। छठ पूजा में कीनू की बिक्री भी अच्छी होती है।

    इस बार यह पंजाब से आया है, जो थोक में 25 से 30 रुपये किग्रा के भाव बिक रहा है। तरबूज कारोबारी सोफियान ने बताया कि तरबूज के साथ ही पपीता व साडा आंध्र प्रदेश से आया है। जबकि अंगूर नासिक से बिक्री के लिए मंगाया गया है।

    अनार की आवक नासिक और गुजरात से हो रही है। बिक्री की बात करें तो थोक में यह 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा पानी फल (सिघाड़ा) व अमरख भी व्यापारियों ने पर्याप्त मात्रा में मंगाया है।

    संतरा कारोबारी पूरनचंद के अनुसार छठ पर्व में अन्य फलों की तरह संतरे की भी अच्छी बिक्री होती है। इसको देखते हुए हम संतरा नागपुर से मंगाए गए हैं। थोक में इसकी बिक्री 70 से 80 रुपये प्रति किलो और बिहार के मोतीहारी व बथुआ बाजार से आया गागल नींबू थोक में 12 रुपये प्रति पीस बिक रहा है।

    इस समय बाजार में लगभग सभी तरह के फल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जबकि बाजार में केले की जरूरतें खड्डा, सिसवा व बाराबंकी से आया केला पूरी कर रहा है। कारोबारी बब्लू ने बताया कि छठ पर्व पर गंजी प्रसाद के रूप में विशेष तौर पर प्रयोग किया जाता है। यह बिक्री के लिए रांची से मंगाया गया है। थाेक में 28 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है। इसी तरह अमड़ा फैजाबाद व टांडा से आया है।

    कर्नाटक से आया आम
    महेवा फल मंडी में बिना किसी सीजन के भरपूर मात्रा में बिक्री के लिए आम उपलब्ध है। आम के विक्रेता रहमत अली ने बताया कि कर्नाटक से लाल पट्टा व तोतापरी आम पूजा में बिक्री के लिए मंगाया गया है, जिसकी बिक्री थोक में 60 से 70 रुपये प्रति किग्रा की जा रही है। गन्ना विक्रेता राममिलन ने बताया कि उन्होंने अंबेडकर नगर से दो गाड़ी गन्ना मंगाया है, जो आठ से नौ रुपये पीस में बेचा जा रहा हे। फुटकर व्यापारी भी यही से गन्ना ले जा रहे हैं।

    100-110 रुपये प्रति किलो बिक रहा अंगूर
    छठ के मद्देनजर मंडी में हर तरह के फल पर्याप्त मात्रा में थोक कारोबारी मंगा रहे हैं। अंगूर जहां नासिक व बेंगलुरु से आ रहा है तो वहीं अमरूद की आवक छत्तीसगढ़ से हो रही है। मंडी में अंगूर 120 से 140 रुपये प्रति किलो है तो वहीं छत्तीसगढ़ का अमरुद 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है। जबकि शरीफा छह सौ रुपये सैकड़ा बिक रहा है। अनानास विक्रेता वीरेंद्र ने बताया कि अनानास 30 से 40 रुपये पीस बिक रहा है। इसकी आवक सिलीगुड़ी के साथ ही आसाम से है।

    छपरा, बलिया, मोतीहारी व मऊ से आया सुपली व दउरा
    छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले सुपली और दउरा की खेप इस बार छपरा, बलिया, मोतीहारी और मऊ से बाजार में पहुंची है।पूजन सामग्री के साथ ही इसकी खरीददारी तेज हो गई है। कारोबारी कन्हैया गुप्ता ने बताया कि छठ पर्व के करीब आते ही इन सामग्रियों की बिक्री तीन गुना तक बढ़ गई है। सुपली 60 तो दउरा 160 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा पूजा के लिए कोसी, पीतल के सूप की बिक्री भी शुरू हाे गई।

    छठ के बाजार में गोरखपुर के पनियाला फल की धूम
    छठ पर्व पर गोरखपुर के पनियाला फल की इस बार जबरदस्त मांग है। मंडी में विक्रेता बैजनाथ ने बताया कि इसकी आवक पचपेड़वा आदि क्षेत्र से हो रही है। बाजारों में दूर-दराज जिलों से आए खरीदार भी खास तौर पर गोरखपुर के पनियाला की तलाश कर रहे हैं। अपने स्वाद के लिए जाने जाना वह यह फल छठ प्रसाद की थाली में विशेष स्थान रखता है। दुकानदारों के अनुसार, इस बार पनियाला की बिक्री पिछले सालों की तुलना में बढ़ी है।