दिल्ली के द्वारका से एयरपोर्ट में नौकरी के नाम हो रही ठगी, चौराहों पर भर्ती के पोस्टर लगवाकर कर रहे ठगी
देश के विभिन्न एयरपोर्टों पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी के कई मामले प्रकाश में आए हैं। नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले ठग अब चौराहों पर पोस्टर लगाकर बेरोजगारों को ठग रहे हैं। पुलिस ने ऐसे कई मामलों को पकड़ा है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में रहने वाले जालसाज एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर एयरपोर्ट में डायरेक्ट भर्ती के विज्ञापन का पोस्टर लगने की शिकायत पर जिले की पुलिस मामले की जांच कर रही थी।जिसमें यह बात सामने आयी है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों की शिकायत पर हुई जांच में खुला भेद
पेशेवर ठगों द्वारा एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को ठगा जा रहा है। शहर में भर्ती के फर्जी पोस्टर चिपकाएं गए हैं, पोस्टर पर 'डायरेक्ट एयरपोर्ट भर्ती' लिखकर तीन मोबाइल नंबर दिए गए हैं। एक सप्ताह पहले एयरपोर्ट प्रशासन ने पत्र लिख मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जांच कराई तो पता चला कि पोस्टर पर जो नंबर दर्ज हैं वह दिल्ली के द्वारका में रहने वाले जालसाजों के हैं।पुलिसकर्मी ने नंबर पर फोन कर नौकरी दिलाने की इच्छा जताई ताे जालसाज ने ईमेल नंबर देकर उस पर दस्तावेज भेजने को कहा। बाद में रुपये मांगने लगा।एसपी सिटी ने बताया कि आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
भर्ती के पोस्टर में है आफर
अनपढ़ से ग्रेजुएट तक लड़के और लड़कियां चाहिए।
पोस्ट: पासपोर्ट चैकर्स, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सुपरवाइजर, हेल्पर
सैलरी: 15500 से 32780 तक
(रहना-खाना फ्री, ओवरटाइम भी)
इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस नहीं है नेहा
एम्स और इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाली नेहा निषाद एयर होस्टेस नहीं है।खाेराबार थाना पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आयी है।नेहा का साथी अभिनेष भी ग्राउंड स्टाफ नहीं है।पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह है मामला
खोराबार के प्रेमनगर निवासी रुपेश व उसके दो भाइयों को एम्स में लिपिक व इंडिगो एयरलाइंस में ग्राउंड स्टाफ की नौकरी दिलाने का झांसा देकर सूबा बाजार निवासी अभिनेष निषाद उर्फ सोनू व खुद को एयर होस्टेस बताने वाली नेहा निषाद ने 16.81 लाख रुपये हड़प लिए। कुछ दिन बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगने का झांसा देकर नियुक्ति पत्र दिया। वहां पहुंचने पर पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। रुपये वापस मांगने पर अभिनेष, नेहा व नरसिम्हा रेड्डी नाम के युवक जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।