सरैया चीनी मिल चालू हो तो फिर लौटे खुशहाली, चौरीचौरा के हजारों परिवारों को है इंतजार
किसानों व श्रमिकों का बकाया भुगतान न होने के कारण सरैया चीनी मिल 10 साल से बंद है। चुनाव से पहले यहां जनता ने चीनी मिल को पुन चालू कराने की मांग उठाई थी। ऐसे में मिल चालू होने से लोगों की खुशियां लौट सकती है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के चौरी चौरा क्षेत्र के करीब 10 हजार परिवारों को सरैया चीनी मिल चालू होने का इंतजार है। ये किसान परिवार वे हैं जो 10 वर्षों पूर्व तक खुशहाल थे। योगी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों के साथ ही स्थानीय लोगों में फिर से सरैया चीनी मिल के चालू होने की आस जगी है।
किसानों व श्रमिकों का बकाया भुगतान न होने से बंद है चीनी मिल
सरैया चीनी मिल पर किसानों के गन्ना मूल्य व श्रमिकों के वेतन का करीब 100 करोड़ बकाया है।जिसका भुगतान न होने की वजह से 10 साल पहले चीनी मिल को बंद करना पड़ा। शासन के आदेश पर बकाया भुगतान के लिए अब चीनी मिल की सम्पत्ति को नीलाम करने की प्रक्रिया चल रही है। विधानसभा चुनाव में चीनी मिल को चालू करने की मांग उठी थी।
इसी तरह ब्रह्मपुर ब्लाक में घुटली घाट पक्का पुल का निर्माण कार्य भी 2004 से अधूरा पड़ा है।जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को 100 मीटर की दूरी तय करने के लिए पांच किलो मीटर जाना पड़ता है।चौरीचौरा के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में जल निकासी की व्यवस्था न होने के वजह से बरसात में कस्बे के लोग परेशानी झेलते हैं।समाधान के लिए लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद चौरी चौरा क्षेत्र की सभी समस्या का समाधान होने की आस जगी है ।
क्या कहते हैं लोग
- ग्राम अमडीहा के जगदीश मौर्या ने बताया कि चौरीचौरा विधानसभा की जनता बाढ़ व जल जमाव की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं । बंधो का मरम्मत कराने के साथ बंद पड़ी सरैया चीनी मिल को चालू कराने व मिल पर किसानों व श्रमिकों का बकाया कराने का काफी उम्मीद है। गांव की जर्जर सड़कों का मरम्मत व गांव में जल निकासी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना होगा।भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्र का विकास होने की उम्मीद जगी है।
- भोपा बाजार के रजनीकांत मद्धेशिया ने बताया कि मुंडेरा बाजार व भोपा बाजार में जल निकासी व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बहुत जरूरी है। इसके साथ ही चौरीचौरा में एक गेस्ट हाउस बनाया जाना बहुत जरूरी है।तथा विद्युत उपकेंद्र चौरीचौरा लो लैंड पर होने के वजह से बरसात में पानी जमा होने से आपूर्ति बंद हो जाती है।जिसका उच्चीकरण किया जाना बहुत जरूरी है।
विधायक बोले
चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद ने कहा कि चौरीचौरा की जनता जिस उम्मीद के साथ यहां विकास बागडोर सौंपा है । जनता की हर समस्याओं का निदान कराऊंगा। बंद पड़ी सरैया चीनी मिल को चालू कराने व मिल पर किसानों व श्रमिकों का बकाया पैसा का भुगतान दिलाने का प्रयास होगा।जर्जर सड़कों का मरम्मत व जल निकासी की व्यवस्था कराऊंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।