बुनकरों के सपनों में रंग भरेगा सीएफसी Gorakhpur News
गोरखपुर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर खुुलने जा रही है। इस सेंटर से बुनकरों को एक छत के नीचे अपने उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी साथ ही बाजार भी उपलब्ध कराई जाएगी।
गोरखपुर, जेएनएन। हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार उनके लिए गोरखपुर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) खोलने जा रही है। इस सेंटर से बुनकरों को एक छत के नीचे अपने उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी, साथ ही बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। सेंटर के खुलने से गोरखपुर व संतकबीर नगर के करीब 43 हजार बुनकर लाभान्वित होंगे।
प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्रालय की ओर से खुलने वाले कॉमन फैसिलिटी सेंटर पर बुनकरों को हैंडलूम व पावरलूम पर उत्पाद तैयार करने में एडवांस टेक्नोलॉजी अपनाने, बेहतरीन डिजाइनिंग करने, तैयार माल की शानदार ब्रांडिंग करने और तैयार माल को अच्छी कीमत पर बेचने का गुर सिखाया जाएगा। बुनकरों को धागा, रंग या अन्य कच्चा माल दूसरे राज्यों या शहरों से लाने के बजाय कॉमन फैसिलिटी सेंटर से मिला करेगा। इसके अलावा जरूरत पडऩे पर उन्हें जर्मनी मेड डाइनिंग लिचिग मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। उत्पाद का प्रमोशन, ब्रांडिंग, एक्सपोर्ट का काम भी सेंटर से किया जाएगा। इसके अलावा इस उद्योग को बेहतर करने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धा लायक बनाने के लिए शोध केंद्र भी खुलेगा।
गोरखपुर में पावरलूम बुनकर 17422
कनेक्शन धारक 710
पावरलूम की संख्या 3292
हथकरघा की संख्या 253
हथकरघा से जुड़ा परिवार 550
संतकबीरनगर में पावरलूम बुनकर 25972
कनेक्शन धारक 1664
पावरलूम 4455
हथकरघा की संख्या 155
हथकरघा से जुड़ा परिवार 234
यह उत्पाद होता है तैयार
डिजाइनर चादर, तौलिया, गमछा, पैंट के कपड़े, स्कूल ड्रेस, हॉस्पिटल में इस्तेमाल होने वाली बेड शीट, मेजपोश, वर्दी, टोपी, पर्दे आदि।
इन इलाकों मे चलता है हथकरघा व पावरलूम
गोरखनाथ, पुराना गोरखपुर, रसूलपुर, अजय नगर, हुमायूंपुर, जाहिदाबाद, नथमलपुर, पिपरापुर, इलाहीबाग, बख्तियार मोहल्ला, नौरंगाबाद आदि।
हजारों बुनकरों को पहुंचेगा लाभ
इस संबंध में हथकरघा व वस्त्रोद्योग के सहायक आयुक्त रामबड़ाई का कहना है कि कॉमन फैसिलिटी सेंटर खुलने से गोरखपुर व संतकबीर नगर के हजारों बुनकरों को लाभ पहुंचेगा। उन्हें एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। तैयार माल बेचने के लिए भी बुनकरों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।