Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board: आपार ID के बिना बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे छात्र, पूरी करनी होगी हर शर्त

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:47 PM (IST)

    सीबीएसई ने सत्र 2025-26 के लिए एलओसी जमा करने के नए नियम जारी किए हैं। अब आपार आईडी से एलओसी जोड़ा जाएगा जो अनिवार्य है। 10वीं के छात्रों के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं होंगी पहली फरवरी में और दूसरी मई में। समय पर एलओसी जमा करने वाले ही परीक्षा में बैठ पाएंगे। दृष्टिबाधित छात्रों को शुल्क में छूट दी गई है।

    Hero Image
    -सीबीएसई ने एलओसी को लेकर किए अहम बदलाव

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) जमा करने के लिए नया दिशा-निर्देश जारी दिए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी जिनके नाम समय से आनलाइन एलओसी पोर्टल पर दर्ज किए गए होंगे। साथ ही यह भी कहा है कि एलओसी अब आपार आइडी से जोड़ी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि केवल उन्हीं छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा जिनके पास यह 12 अंकों की डिजिटल पहचान होगी। यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और छात्र हित में परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए उठाया गया है।

    बोर्ड के निर्देश के अंतर्गत एलओसी जमा करने की प्रक्रिया सितंबर से शुरू होगी और बिना विलंब शुल्क के अक्टूबर तक चलेगी। निजी अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण अक्टूबर से प्रारंभ होगा। परीक्षा शुल्क भारतीय विद्यालयों के लिए पांच विषयों तक 1,500 रुपये, अतिरिक्त विषय 300 रुपये प्रति विषय तथा प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क 150 रुपये प्रति विषय निर्धारित किया गया है। अंतिम तिथि के बाद विलंब शुल्क दो हजार रुपये प्रति छात्र लगेगा। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क से पूर्ण छूट दी गई है।

    इस बार कक्षा 10 के लिए बड़ा बदलाव करते हुए दो-बोर्ड परीक्षा नीति लागू की गई है। इसके तहत पहली परीक्षा फरवरी 2026 में और सुधार के लिए वैकल्पिक दूसरी परीक्षा मई 2026 में होगी। छात्र प्रत्येक विषय में बेहतर अंक बनाए रखने का विकल्प चुन सकेंगे। सभी छात्रों के लिए पहली परीक्षा के लिए एलओसी जमा करना अनिवार्य रहेगा।

    सीबीएसई ने एलओसी को आपार आइडी से जोड़ने को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा के लिए केवल उन्हीं छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा जिनके पास यह 12 अंकों की डिजिटल पहचान होगी। यह आइडी छात्रों के शैक्षणिक रिकार्ड को एकीकृत करने के उद्देश्य से बनाई गई है, इसके बिना परीक्षा में शामिल होना संभव नहीं है।

    -अजित दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) जमा करने संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस बार बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनके बारे में सभी संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों और छात्रों को अवगत होना जरूरी है।

    बदलावों में सबसे प्रमुख है कक्षा 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्था, छात्रों को आवंटित होने वाली अपार आइडी ) तथा एलओसी जमा करने की प्रक्रिया।