Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE प्री-बोर्ड के जरिये परखी जाएगी विद्यार्थियों की तैयारी, जानें- स्कूलों में कब शुरू होंगी परीक्षाएं

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 07:10 AM (IST)

    प्री-बोर्ड के जरिये विद्यार्थियों की तैयारी परखी जाएगी। स्कूलों में दिसंबर के दूसरे हफ्ते से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए स्कूल प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी है। बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का प्रारूप समझने के लिए बोर्ड ने सैंपल पेपर अपलोड किया है।

    Hero Image
    प्री-बोर्ड के जरिये परखी जाएगी विद्यार्थियों की तैयारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई। स्कूलों ने परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय लिया है। इसके जरिये स्कूल बोर्ड विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी परखेगा। प्री-बोर्ड का प्रश्न पत्र स्कूल स्वयं तैयार करेंगे। पिछले सत्र में कोरोना की वजह से दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित की गई थी। इसमें दोनों टर्म में आधा-आधा पाठ्यक्रम आया था। इस बार पहले की तरह एक ही बार छात्रों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड ने अपलोड किया सैंपल पेपर

    इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का प्रारूप क्या होगा? पाठयक्रम कितने होंगे। इन सवालों को लेकर विद्यार्थी असमंजस में हैं। बोर्ड ने छात्रों के इस असमंजस का ध्यान रखते हुए व उन्हें प्रश्न पत्र का प्रारुप समझने में परेशानी न हो इसके लिए अपनी वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड कर दिया है। जिसके अनुरूप छात्र-छात्राएं आसानी से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

    स्कूलों को सुरक्षित रखना होगा प्री-बोर्ड का रिजल्ट

    सीबीएसई ने सभी स्कूलों को प्री-बोर्ड का रिजल्ट सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। जिससे जरूरत पड़ने पर उसका परीक्षण हो सके।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर अजित दीक्षित ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर पहली प्री-बोर्ड परीक्षा दिसंबर व दूसरी जनवरी में कराई जाएगी। परीक्षा समय से कराने के लिए स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के लिए स्कूल अतिरिक्त कक्षाएं भी संचालित करेंगे। बच्चों को सहूलियत देते हुए हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर सेंपल पेपर अपलोड कर दिया है।

    गोविवि की शिक्षक, अभियंता व प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा स्थगित

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षक, अभियंता, सहायक अभियंता व प्रोग्रामर पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब शिक्षक भर्ती के लिए चार दिसंबर को होने वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। इसी तरह सिविल एवं विद्युत अभियंता, सहायक सहायक अभियंता एवं प्रोग्रामर पद पर भर्ती के लिए स्किल टेस्ट भी 27 नवंबर की जगह 11 दिसंबर को होगा।विश्वविद्यालय में 12 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित कर दी है।

    परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार के मुताबिक मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, हिंदी एवं पत्रकारिता, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, भूगोल व संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा 18 दिसंबर को विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में सुबह 10 से 11 बजे तक होगी। इसी प्रकार महायोगी गुरू गोरक्षनाथ शोधपीठ, प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा एवं सहायक ग्रंथालयी पद के लिए परीक्षा दोपहर एक बजे से दो बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर जाकर 27 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।