Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam 2023: पेपर लीक होने की झूठी सूचना पर बोर्ड की चेतावनी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 07:05 AM (IST)

    CBSE Board Exam 2023 बोर्ड परीक्षा के बीच पेपर लीक व अन्य अफवाह फैल रही है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस जारी कर असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कि परीक्षा से संबंधित भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    गोरखपुर के कार्म स्कूल से परीक्षा देकर निकलते छात्र। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। CBSE Board Exam 2023 : केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) ने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है। साथ ही छात्रों व अभिभावकों से अपील किया है कि वो अफवाहों से दूर रहें। बोर्ड परीक्षा को लेकर अफवाहों और फर्जी सूचनाओं को लेकर आगाह करते हुए बोर्ड ने कहा है कि कई असामाजिक तत्व इंटरनेट मीडिया पर बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे अब इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर फैलाई जा रही हैं फर्जी खबरें

    बोर्ड ने कहा है कि संज्ञान में आया है कि फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर व अन्य इंटरनेट मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं कि 2023 का प्रश्नपत्र लीक हो गया है। या फिर हमारे पास 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र हैं। ऐसी फर्जी खबरें और अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर अब बोर्ड उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सतर्क व सक्रिय है और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के सीधे संपर्क में है।

    छात्रों पर भी होगी कार्रवाई

    यदि कोई छात्र भी फर्जी पेपर लीक को लेकर किसी तरह से अफवाह फैलाने का दोषी पाया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी और आइपीसी की धारा के अंतर्गत संबंधित दंड के हकदार होंगे।

    पांच अप्रैल को समाप्त हो रही बोर्ड परीक्षा

    सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई थी। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तथा 12वीं की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त होगी।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    सीबीएसई के जिला समन्वयक अजित दीक्षित ने बताया कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले और शुरू होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसको लेकर स्कूलों के पास नियमित फोन भी आ रहे हैं। इसी को लेकर बोर्ड ने नोटिस जारी कर ऐसी अफवाहों से बचने के लिए सावधान किया है।