Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Toppers 2022: गोरखपुर की प्रगति अग्रवाल ने 99.4 प्रतिशत पाकर किया रीजन टाप

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 08:48 PM (IST)

    CBSE 12th Toppers 2022 Latest Updates गोरखपुर की प्रगति अग्रवाल को 500 में 497 अंक मिले हैं। गोरखपुर में कुल 123 सीबीएसई बोर्ड के स्कूल हैं जिनके 10 हजार से अधिक बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।

    Hero Image
    सीबीएसई में टाप करने वाली गोरखपुर की प्रगत‍ि अग्रवाल। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। CBSE 12th Toppers 2022: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को नौ बजे इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आते ही शहर की सरगर्मी बढ़ गई। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों ने बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख रहे हैं। सफल विद्यार्थियों को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की प्रगति अग्रवाल को 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रगति को 500 में मिले 497 अंक

    स्कूल के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि प्रगति को 500 में 497 अंक मिले हैं। शुरू में प्रगति को जिले का टापर माना जा रहा था लेकिन शाम होते-होते क्लीयर हो गया कि प्रगति ने प्रयागराज रीजन टाप किया है। गोरखपुर में कुल 123 सीबीएसई बोर्ड के स्कूल हैं, जिनके 10 हजार से अधिक बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।

    आशी खेतान को मिले 99 प्रतिशत नंबर

    गैलेंट परिवार के सदस्य अनुराग खेतान की पुत्री आशी खेतान को सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। उन्हें 500 पूर्णांक में 495 अंक हासिल हुए हैं। आशी ने सातवीं तक की पढ़ाई गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल से की है। उसके बाद की शिक्षा वह इकोल ग्लोबल गर्ल्स स्कूल देहरादून से ग्रहण कर रही थीं। आशी के पिता ने अनुराग खेतान को बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए उनका प्रवेश बिजनेस इकोनामिक्स की पढ़ाई के लिए 100 प्रतिशत स्कालरशिप के साथ मेलबोर्न यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया में हो चुका है।

    अंशुमान को म‍िले 98.8 प्रतिशत अंक

    एकेडमिक ग्लोबल के अंशुमान सिंह को मिले 98.8 प्रतिशत अंक। अंशुमान ने 500 में 494 अंक हासिल किए हैं।

    खिल उठे चेहरे

    लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आया तो छात्रों के चेहरे खिल उठे। शानदार रिजल्ट से मेधावियों का चेहरा दमक उठा। सफलता की खुशी चहुंओर देखने को मिली। इंटरनेट मीडिया से लेकर स्कूल तक एक-दूसरे के साथ खुशी साझा करने और बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों का मुंह मीठा कराया तो बच्चों ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएं लीं।

    comedy show banner
    comedy show banner