कैप्टन अंशुमान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन को उमड़ी हजारों की भीड़
Captain Anshuman Singh बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव गोरखपुर एयपरपोर्ट पर पहुंच गया है। बलिदानी का पार्थिव गुरुवार को ही आने वाला था लेकिन किसी कारण से नहीं आ सका और आज यानि शुक्रवार को पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी। उधर पैतृक गांव में लोगों ने नम आखों से बलिदानी को अंतिम विदाई दी।

गोरखपुर, जागरण टीम। सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने से बलिदान हुए कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह के पार्थिव पर पुष्प अर्पित कर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम व अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव उनके पैतृक गांव देवरिया के बरडीहा (लार) के लिए रवाना हो गया है। थोड़ी ही देर में गांव पहुंचेगा। गांव के लोग पार्थिव शरीर के आने के इंतजार में टकटकी लगाए हैं। बलिदानी के दरवाजे पर दादा को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचे हैं। वहीं गांव में सुरक्षा के उद्देश्य से भारी सुरक्षा बल तैनात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।