Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर गिरे एक लाख रुपये व्‍यापारी को मिले, उसने जो किया जानकर हैरान रह जाएंगे आप Gorakhpur News

    By Satish chand shuklaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 06:41 PM (IST)

    जय यदुवंशी व्यापार करते हैं। वह तारामंडल क्षेत्र में स्थित सेल टैक्स आफिस के पास बैंक में गए थे। उन्‍हें अपने वाहन के पास सड़क के किनारे रबड़ में बंधा 1.04 लाख रुपये गिरा मिला। उसे लेकर वह पुलिस कार्यालय पहुंच गए।

    Hero Image
    रामगढ़ ताल थाना एसएचओ को 1 लाख 4 हजार रुपये सौंपते जय यादव।

    गोरखपुर, जेएनएन। तारामंडल में सेल टैक्स कार्यालय के पास मंगलवार की दोपहर व्यापारी को सड़क पर 1.04 लाख रुपये गिरा मिला। पूछताछ करने के बाद मालिक का पता न चलने पर व्यापारी ने पुलिस कार्यालय पहुंच डीआइजी/एसएसपी को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद उन्हांने रामगढ़ताल थाना प्रभारी को बुलाकर रुपये सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये लेकर पहुंचे पुलिस कार्यालय

    गिरधरगंज निवासी जय यदुवंशी व्यापार करते हैं। वह तारामंडल क्षेत्र में स्थित सेल टैक्स आफिस के पास बैंक में गए थे। दोपहर तकरीबन एक बजे बैंक से बाहर निकल पैदल ही अपने वाहन के पास जा रहे थे। इस दौरान सड़क के किनारे रबड़ में बंधा 1.04 लाख रुपये गिरा मिला। वह रकम लेकर पहले तो मौके पर ही इंतजार किए। लेकिन रुपये की तलाश में किसी के न आने पर पुलिस कार्यालय पहुंच डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार को मामले की जानकारी दी तो उन्होंने रामगढ़ताल थानेदार जेएन सिंह को बुलाकर रकम को जीडी में दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

    एक दिन पहले सिपाही ने लौटाया था सामान

    गौरतलब है कि एक दिन पहले पुलिसकर्मी ने भी लावारिश मिला बैग उसके मालिक तक पहुंचाया था। बलरामपुर के श्रीदत्तगंज निवासी मोहम्मद याकूब सोमवार की सुबह छह बजे रेलवे बस स्टेशन पहुंचे। उसे महराजगंज जाना था। निचलौल डिपो की बस में सीट पर बैग रख कर वह बैठे थे। थोड़ी ही देर में बैग गायब हो गया। इसमें लैपटाप, कागज और दो हजार रुपये थे। पता न चलने पर याकूब ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस कार्यालय में तैनात सिपाही अश्वनी दूबे सुबह 10 बजे ड्यूटी पहुंचे। कलेक्ट्रेट की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने गए तो बैग दिखा। कई लोगों से पूछा लेकिन पता नहीं चला जिसके बाद उन्‍होंने बैग चेक किया तो लैपटाप, रुपये व सामान रखा मिला। याकूब के नंबर पर सूचना दिया। डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार की मौजूदगी में सिपाही ने याकूब को बैग सौंप दिया।