Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्‍यापारी ने बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Nov 2018 02:03 PM (IST)

    कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में एक व्‍यापारी ने बुजुर्ग महिला को पीट पीटकर मार डाला। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर व्‍यापारी की तलाश कर रही है।

    व्‍यापारी ने बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला

    गोरखपुर, (जेएनएन)।  राजघाट के रायगंज में कूड़ा फेंकने के विवाद में व्‍यापारी ने बुजुर्ग महिला की पीट दिया। बुधवार शाम मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायगंज निवासी झगड़ू प्रसाद की पत्नी बदामी देवी (60) मंगलवार शाम सात बजे के करीब झाडू लगा रही थी। इसी बची पड़ोस में रहने वाले सर्राफ हरभजन सिंह पहुंच गए। दरवाजे पर कूड़ा फेंकने की बात को लेकर बदामी देवी से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि उन्होंने लात-घूसों से बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी। शोर सुनकर घर से बाहर निकले परिवार के लोग सड़क पर अचेत पड़ी बदामी देवी को जिला अस्तपाल ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बुधवार दोपहर में उनकी मौत हो गई।

    सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

    मौत के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। सीओ कोतवाली बीपी सिंह ने बताया कि हरभजन सिंह की घंटाघर में ज्वेलरी की दुकान है। घटना के बाद से वह फरार है। उसके खिलाफ महिला की पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।