Gorakhpur News: खजनी से प्रयागराज, वाराणसी के लिए रोज चलेंगी बसें, जानिए किस-किस जगह से उठा सकते हैं सफर का आनंद
दो बसें गोरखपुर से खजनी बांसगांव कौड़ीराम होते हुए प्रयागराज दो बसें खजनी से सिकरीगंज गोला बड़हलगंज होते हुए प्रयागराज तक जाएंगी। एक बस गोरखपुर से खजनी बांसगांव कौड़ीराम मार्ग से वाराणसी व एक बस गोरखपुर खजनी बेलघाट कम्हरियाघाट शाहगंज होते हुए प्रयागराज जायेगी। ये बसें निर्धारित मार्ग से रोज चलेंगी। आमजन की मांग पर प्रदेश सरकार ने इन रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया।

जासं, उरुवा बाजार। गोरखपुर जिले में खजनी चौराहे से शुक्रवार को विधायक श्रीराम चौहान ने प्रयागराज व वाराणसी के लिए छह नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।
विधायक ने कहा कि खजनी से प्रयागराज व वाराणसी का सफर अब यात्रियों के लिए आसान होगा, उन्हें गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दो बसें गोरखपुर से खजनी, बांसगांव, कौड़ीराम होते हुए प्रयागराज, दो बसें खजनी से सिकरीगंज, गोला, बड़हलगंज होते हुए प्रयागराज तक जाएंगी। एक बस गोरखपुर से खजनी, बांसगांव, कौड़ीराम मार्ग से वाराणसी व एक बस गोरखपुर, खजनी, बेलघाट, कम्हरियाघाट, शाहगंज होते हुए प्रयागराज जायेगी।
ये बसें निर्धारित मार्ग से रोज चलेंगी। आमजन की मांग पर प्रदेश सरकार ने इन रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया। राप्ती नगर डिपो गोरखपुर के आरएम लव कुमार सिंह, एआरएम अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल पांडेय, भाजपा के जगदीश चौरसिया, कृपाशंकर दुबे, प्रमुख अंशु सिंह, पूनम सिंह, पवन सिंह, धरणीधर त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, राजाराम कनौजिया आदि उपस्थित रहे।
हाटा में बनेगा यात्री प्रतीक्षालय
गोरखपुर-वाराणसी हाइवे के हाटा बाजार में परिवहन निगम की ओर से यात्री प्रतीक्षालय के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है। इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। 25 फरवरी को इसका शिलान्यास होगा। यह जानकारी राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा.विभ्राट चन्द कौशिक ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।