Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी के शहर में गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण, चालान कर वसूले 29 हजार

    Updated: Wed, 21 May 2025 01:39 PM (IST)

    Gorakhpur News उत्तर प्रदेश गोरखपुर जिले में नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। विजय चौक से सुमेर सागर चौराहा तक सड़क और नालों पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए साथ ही जुर्माना भी वसूला गया। कुछ दुकानदारों के विरोध के बावजूद टीम ने कार्रवाई जारी रखी और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

    Hero Image
    गोरखपुर के विजय चौक से हटाया अतिक्रमण। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महानगर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में नगर निगम की टीम ने मंगलवार को पुलिस और यातायात विभाग के साथ मिलकर विजय चौक से सुमेर सागर चौराहा तक अतिक्रमण हटाया।

    इस दौरान टीम ने सड़क की पटरियों और नालों पर हुए कब्जे को हटाने के साथ ही चालान काट 29,700 रुपये भी वसूले। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया लेकिन, बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख वे बाद में पीछे हट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम को कार्रवाई करता देख कुछ लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिए। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह की अगुआई में शुरू अभियान में सड़क की दोनों पटरियों पर रखे गए अवैध ठेले और गुमटियां हटाने के साथ नाले के स्लैब पर किए गए अतिक्रमण भी हटाए गए।

    टीम ने अवैध तरीके से लगे होर्डिंग को हटाया। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो संंबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।