MMMUT Admission: एमएमयूटी में बीटेक की 932 सीटें भरी, जारी हुई क्लोजिंग रैंक
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक पाठ्यक्रम के दूसरे चरण की काउंसलिंग समाप्त हो गई है। 1189 सीटों में से 932 भर चुकी हैं। कंप्यूटर साइंस और आईटी में छात्रों की विशेष रुचि देखी गई है। तीसरे राउंड की काउंसलिंग जल्द ही शुरू होगी जिसके बाद स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मदन माेहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की कांउसिलिंग सम्पन्न हो गई है। इस चरण के समापन पर 1189 सीटों के सापेक्ष 932 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित हो चुका है।
प्रवेश को लेकर कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स और आइटी के प्रति अभ्यर्थियों का विशेष आकर्षण दिखा है। कंप्यूटर साइंस की अधिकांश सीटें भर गई हैं। आइटी की स्थिति भी काफी बेहतर है। विश्वविद्यालय की ओर से दूसरे चरण की काउंसिलिंग के समापन के बाद क्लोजिंग रैंक भी जारी कर दी गई है।
प्रवेश प्रकोष्ठ के स्नातक पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो. वीके मिश्रा ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में कुल 292 सीटे हैं। इनमें से 265 सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश सुनिश्चित कराया है। आइटी में 138 सीटों पर प्रवेश होना है, जिसमें से 117 सीटों पर प्रवेश लिया जा चुका है।
इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन (आइओटी) की 69 सीटोंं के सापेक्ष 57 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। सबसे खराब स्थिति केमिकल इंजीनियरिंग की है। इस पाठ्यकम में 69 के सापेक्ष केवल 37 प्रवेश ही हुए हैं। प्रो. मिश्रा ने बताया कि तीसरे राउंड की काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। तीसरे राउंड के बाद बची सीटों के स्पाट काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।
बीटेक की कुल सीट के सापेक्ष भरी सीटों की स्थिति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।