गोरखपुर में पशु तस्करों ने की बर्बर हत्या, सिर पर तीन वार से टूटीं हड्डियां, हाथ व कमर पर घसीटने के निशान
गोरखपुर में पशु तस्करों ने दीपक गुप्ता की बर्बरता से हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर तीन वार और शरीर पर घसीटने के निशान पाए गए। ग्रामीणों के अनुसार तस्करों ने दीपक को पहले गाड़ी में ठूंसा फिर पीटा और सड़क पर फेंक दिया। घटना से गांव में शोक और आक्रोश है लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पशु तस्करों के हमले में जान गंवाने वाले दीपक गुप्ता की हत्या बर्बर तरीके से पीटकर की गई थी। मंगलवार को दो डाक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया।
रिपोर्ट में सामने आया कि दीपक के सिर पर तीन वार किए गए थे। आगे और पीछे की हड्डियां टूट गई थीं। बाएं हाथ और कमर पर घसीटने के गहरे निशान थे। यह साफ हो गया कि तस्करों ने हत्या से पहले उसके साथ बेरहमी की हदें पार कर दीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की अब तक की कहानी को झुठला दिया। घर से करीब चार किलोमीटर दूर सड़क पर मिला शव इस बात का सबूत है कि दीपक को घटना स्थल से दूर ले जाकर यातनाएं दी गईं।
यह भी पढ़ें- छात्र की हत्या के बाद गोरखपुर में 20 घंटे तक चला संग्राम, चार बार पुलिस पर हुआ पथराव
ग्रामीणों का कहना है कि तस्करों ने उसे पहले बोलेरो में ठूंसा, फिर बेरहमी से पीटा और आखिर में सिर पर वार कर सड़क पर फेंक दिया। शव को पुलिस ने देर शाम एंबुलेंस से गांव पहुंचाया। वहां गम और आक्रोश का माहौल छा गया।
गांव के सैकड़ों लोग दरवाजे पर जुटे रहे। शाम को पास के तुर्रा नाले पर अंतिम संस्कार किया गया।दीपक की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि तस्करों ने जो घिनौनी हरकत दीपक के साथ की है उनके साथ वैसा ही सलूक हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।