Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Good News : इन ट्रेनों में मिलने लगा नाश्ता और भोजन

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Sep 2018 05:06 PM (IST)

    गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली कई ट्रेनों में अभी तक भोजन व नाश्‍ता की व्‍यवस्‍था नहीं थी। अब इन ट्रेनों में भोजन व नाश्‍ता की व्‍यवस्‍था हो गई।

    Good News : इन ट्रेनों में मिलने लगा नाश्ता और भोजन

    गोरखपुर, (जेएनएन)। गोरखपुर से लखनऊ के बीच अब यात्रियों को नाश्ता और भोजन आदि के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं है, उनमें भी खानपान की बेहतर सुविधा मिलेगी। इंटरसिटी और  गोरखधाम सहित सात एक्सप्रेस ट्रेनों में शुक्रवार से गोरखपुर से लखनऊ के बीच ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से लखनऊ के बीच यात्रियों को नाश्ता और भोजन परोसने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने दिल्ली की एक निजी फर्म को अधिकृत किया है। फर्म यात्रियों की मांग पर गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो स्थित जन आहार से नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराएगी। विभागीय जानकारों के अनुसार यात्रियों को यह सुविधा प्रयोग के आधार पर अगले छह माह तक मिलेगी। परिणाम बेहतर रहा तो इस सुविधा को आगे के लिए भी बढ़ा दिया जाएगा।

    रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आइआरसीटीसी की देखरेख में एक निजी फर्म जन आहार का संचालन कर रही है। जन आहार चलाने वाली फर्म ही ट्रेन साइड वेंडिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराएगी। दरअसल, गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर खानपान को लेकर यात्रियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं हैं, उनके यात्री पानी के लिए भी तरस जाते हैं। अब ट्रेन साइड वेंडिंग सुविधा के तहत यात्री निर्धारित ट्रेनों में भी चाय-पानी, नाश्ता और भोजन की मांग कर सकते हैं।

    इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

    - 12555/12556 गोरखधाम

    - 15707/15708 आम्रपाली

    - 13019/13020 बाघ

    - 12531/12532 इंटरसिटी

    - 12203/12204 गरीब रथ

    - 15909/15910 अवध-असम

    - 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस।