Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Services : गोरखपुर से कोलकाता व हैदराबाद के लिए शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Mar 2019 09:56 AM (IST)

    गोरखपुर से कोलकाता और हैदराबाद हवाई सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई हे। गोरखपुर से दोनों महानगरों के लिए 30 अप्रैल से उड़ान शुरू होगी।

    Air Services : गोरखपुर से कोलकाता व हैदराबाद के लिए शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

    गोरखपुर, जेएनएन। कोलकाता और हैदराबाद हवाई सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। गोरखपुर से दोनों महानगरों के लिए 30 अप्रैल से उड़ान शुरू होगी। दिल्ली और मंगलूरू के लिए पहले से हवाई सेवा दे रहा इंडिगो ने ही इन दोनों महानगरों के लिए उड़ान शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की एयर बस शाम को 4:30 बजे उड़ान भरकर दो घंटे में 6.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। कोलकाता के लिए गोरखपुर से 12:30 बजे उड़ान भरकर 2:10 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर से हैदराबाद के लिए जहां शुरूआती किराया लगभग 3000 रुपये है, वहीं कोलकाता के लिए शुरूआती किराया 3200 रुपये रखा गया है।

    आज की फ्लाइट

    दिल्ली के लिए

    इंडिगो

    आगमन - सुबह 11:10 बजे

    प्रस्थान - सुबह 11:40 बजे

    स्पाइस जेट

    आगमन - दोपहर 12:25 बजे

    प्रस्थान -  दोपहर 12:55 बजे

    एयर इंडिया

    आगमन - दोपहर बाद 03:05 बजे

    प्रस्थान - दोपहर बाद 03:30 बजे

    बंगलुरु के लिए

    इंडिगो

    आगमन - दोपहर 2:30 बजे

    प्रस्थान - दोपहर बाद  3:00 बजे

    रेलवे ने भी दी गुड न्‍यूज

    मैरवा में भी रुकेगी कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस

    15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस अब मैरवा में भी रुकेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार यात्रियों की सहूलियत के लिए एक अप्रैल से प्रयोग के आधार पर छह माह के लिए दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

    प्रयागघाट-मनकापुर एक्सप्रेस में लगेंगे एसी कुर्सीयान

    14117/14118 प्रयागघाट-बस्ती-प्रयागघाट एक्सप्रेस और 14125/14126 प्रयागघाट-मनकापुर-प्रयागघाट एक्सप्रेस अब बदले हुए रेक संयोजन से चलाई जाएगी। सीपीआरओ के अनुसार प्रयागघाट-मनकापुर-प्रयागघाट में पांच अप्रैल से वातानुकूलित कुर्सीयान लगाई जाएंगी।  प्रयागघाट-बस्ती-प्रयागघाट एक्सप्रेस में एसी कुर्सीयान की जगह एसी थर्ड टियर के कोच लगाए जाएंगे।

    गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

    प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 15065 गोरखपुर-पनवेल में आठ मार्च को गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में नौ मार्च को पनवेल से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

    बलिया व गाजीपुर में भी रुकेगी वाराणसी-दरभंगा एक्सप्रेस

    15551/15552 वाराणसी-दरभंगा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 मार्च से बलिया और गाजीपुर में भी रुकेगी। सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार बलिया में पांच और गाजीपुर में दो मिनट का स्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।