गोरखपुर: फोन आने पर घर से निकले युवक की हत्या, चेहरे व सिर पर चोट के निशान
गोरखपुर के सहजनवा इलाके में एक युवक का शव खेत में मिला है। मृतक की पहचान विशाल यादव के रूप में हुई है, जो मंगलवार रात को फोन आने के बाद घर से निकला था ...और पढ़ें

विशाल यादव, फाइल फोटो, विशाल की मौत की सूचना पर घर पर जुटी भीड़। जागरण
जागरण सवाददाता, गोरखपुर। मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकले एक युवक का शव बुधवर की सुबह खेत में मिला। युवक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। मौके पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं। स्वजन हत्या की अशंका जता रहे है। घटनास्थल सहजनवा थाना के जोगिया कोल कटाई–टीकर मार्ग के किनारे की है। युवक की पहचान कुआवल कला निवासी 35 वर्षीय विशाल यादव के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हत्या की आशंका, मौके पर संघर्ष के निशान, सहजनवा पुलिस जांच में जुटी
मोबाइल पर फोन आने के बाद विशाल मंगलवार रात को घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह ग्रामीण टहलने निकले तो गेहूं के खेत में उसका शव पड़ा दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराई। कुछ देर बाद स्वजन ने शव की शिनाख्त की। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं। खेत की मिट्टी उखड़ी हुई थी और युवक के चेहरे व सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

विशाल की फाइल फोटो।
कारपेंटर का काम करता था
विशाल की मां शकुंतला देवी ने बताया कि विशाल दो भाइयों में बड़ा था और मुंबई में रहकर कारपेंटर का काम करता था, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता था। पिता की डेढ़ माह पहले मृत्यु होने पर वह घर आया था। दो दिन बाद उसने मुंबई लौटने की तैयारी भी कर ली थी। मंगलवार रात वह घर में भोजन बन रहा था। इसी दौरान विशाल के मोबाइल पर फोन आया।थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर वह घर से निकल गया, लेकिन रातभर वापस नहीं आया। फिर उसका शव मिलने की सूचना मिली।
शादी की बात चल रही थी
विशाल के घर में मां के अलावा 11 वर्षीय छोटा भाई है। पिता के निधन के बाद रिश्तेदारों की ओर से विशाल की शादी को लेकर बातचीत चल रही थी और लड़की देखने का कार्यक्रम भी हो चुका था। इसी बीच उसकी मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
हत्या से इनकार नहीं कर रही पुलिस
घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। हालांकि, अभी तक स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। सहजनवा थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और कॉल डिटेल्स समेत अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।