Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक ने ब्राह्मणों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Dec 2018 10:30 AM (IST)

    मेहदावल विधान सभा से भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई एक अापत्तिजनक टिप्‍पणी से जिले का माहौल गरम हो गया है।

    भाजपा विधायक ने ब्राह्मणों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

    गोरखपुर, जेएनएन। संतकबीर नगर जनपद के मेहदावल के भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा दो थानेदारों के स्थानांतरण के मामले में ब्राह्मण जाति को विटामिन-बी कहने से जनपद का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। टिप्पणी से नाराज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषद का कहना है कि विधायक ने दो थानेदारों के स्थानांतरण को लेकर पूरे समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने ब्राह्मणों  का मजाक उड़ाया है। परिषद ने डीएम से विधायक की टिप्पणी की जांच कराने तथा दोनों थानेदारों का स्थानांतरण रोकने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में बृजेश नंदन पाठक, बृजेश त्रिपाठी, अनिल राय, ओमकार राय, मनोज तिवारी, रुद्रनाथ मिश्र, अरविंद कुमार पाण्डेय, अभय त्रिपाठी, आदि शामिल थे।

    मेरी बात को गलत संदर्भों में प्रस्तुत किया जा रहा है : बघेल

    मेहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि मेरी बात को गलत संदर्भों में प्रस्तुत किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई को कुछ लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। मैंने निजी बातचीत में यह बात कही है। मैंने किसी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है।