Video: रवि किशन ने चाय बनाकर शुरू किया चुनावी अभियान, अपने अंदाज में अखिलेश यादव पर कसा तंज
Lok sabha Election रवि किशन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाएगी। भाजपा 370 सीट के साथ-साथ एनडीए मिलकर 400 पार करने जा रही है। भाजपा हमेशा जातिगत राजनीति से बचती है। सही मायने में गरीब महिला किसान व युवा भाजपा के लिए यही चार जाति है जिसको मोदी व योगी सरकार में सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Lok Sabha Election 2024 गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने चाय बनाकर अपना चुनावी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा, "... विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था... जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है। इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर जन्में हैं, इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं वे लोग इस भारत को नहीं समझ पाएंगे..."
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश: गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने चाय बनाकर अपना चुनावी अभियान शुरू किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
उन्होंने कहा, "... विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था... जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है। इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर… pic.twitter.com/HEZh9Nb1Z7
इसे भी पढ़ें- गैस सिलेंडर को लेकर यह गलती पड़ सकती है भारी, थोड़ी सी बरती लापरवाही, बन जाएगा 'बम'
रवि किशन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाएगी। भाजपा 370 सीट के साथ-साथ एनडीए मिलकर 400 पार करने जा रही है। भाजपा हमेशा जातिगत राजनीति से बचती है। सही मायने में गरीब, महिला ,किसान व युवा भाजपा के लिए यही चार जाति है, जिसको मोदी व योगी सरकार में सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है।
इसे भी पढ़ें- औसत से ठंडा रहा मार्च, अप्रैल में सताएगी गर्मी; 10 दिन रहेगा हॉट डे
सांसद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से लगभग 20 लाख लोगों को रोजगार मिला है। एमएलसी डा. धर्मेंद्र ने कहा कि जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्य से संतुष्ट है। ऐसे में पार्टी प्रत्याशियों को दिल खोलकर वोट देगी। उन्होंने कहा कि इस बार 400 के पार जाने से कोई रोक नहीं सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।