Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़पति हैं भाजपा प्रत्याशी मोहन वर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 11:28 PM (IST)

    कुशीनगर में हाटा व फाजिलनगर के भाजपा प्रत्याशियों ने शपथ पत्र जमा किया इसके अनुसार मोहन वर्मा करोड़ों के मालिक हैं उनकी पत्‍‌नी के पास जहां पति से कम संपत्ति है उनकी पत्‍‌नी के पास 65 लाख रुपये की संपत्ति है फाजिलनगर के प्रत्याशी की पत्नी पति से अमीर हैं।

    Hero Image
    करोड़पति हैं भाजपा प्रत्याशी मोहन वर्मा

    कुशीनगर : हाटा से भाजपा प्रत्याशी मोहन वर्मा अपनी पत्नी सरोज देवी से अमीर हैं। इनके पास विरासत की कुल 1.60 करोड़ रुपये की संपत्ति है तो स्वयं की अर्जित 41 लाख रुपये की है। दो करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक है। पत्नी के पास 65 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र के अनुसार 2016-17 में इनकी आय दो लाख 96 हजार पांच सौ 25, 2017-18 में तीन लाख 10 हजार पांच सौ 41, 2018-19 में तीन लाख 24 हजार दो सौ 72 रही। पत्नी व खुद की महादेव झारखंडी गोरखपुर में 1526 वर्ग फीट का फ्लैट है, जिसका बाजार मूल्य 25-25 लाख रुपये है। इनके पास 4.30 एकड़ भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.80 करोड़ व पत्नी के नाम 1.64 एकड़ भूमि का अनुमानित मूल्य 40 लाख रुपये है। नकदी के रूप में खुद के पास एक लाख 11 हजार व पत्नी के पास 80 हजार रुपये हैं। आश्रित पुत्र के पास नकदी नहीं है, लेकिन पुत्रियों में एक के पास 10 हजार तो दूसरी के पास 12 हजार रुपये हैं। मोहन वर्मा के पास रिवाल्वर के साथ तीन लाख के जेवरात व पत्नी के पास आठ लाख के जेवरात हैं। पुत्रियों के पास क्रमश: दो लाख 20 हजार व एक लाख 50 हजार रुपये के जेवरात हैं। इनके खिलाफ शांति व्यवस्था भंग व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने से संबंधित सात मुकदमे भी दर्ज हैं।

    सुरेंद्र से अधिक है पत्नी की अचल संपत्ति

    फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से अधिक अचल संपत्ति पत्नी सुनीता कुशवाहा के पास है। सुरेन्द्र के पास 0.012 हेक्टेयर भूमि अनुमानित कीमत 30 लाख व पत्नी के पास 0.024 हेक्टेयर मूल्य 50 लाख रुपये है। पत्नी के पास 16 लाख रुपये के के 400 ग्राम चांदी व 250 ग्राम सोने के जेवरात हैं। भाजपा प्रत्याशी के पास सात लाख की चार पहिया गाड़ी है। विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के पुत्र सुरेंद्र कुशवाहा के बैंक खाते में 20 हजार हैं तथा उनके पास नकद राशि सात लाख 52 हजार रुपये है। परास्नातक भाजपा प्रत्याशी पेशे से शिक्षक हैं। एसबीआइ गीडा गोरखपुर से चार लाख रुपये का ऋण लिया है।