Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों को बड़ी राहत, दो अप्रैल को गोरखपुर से पुरी जाएगी स्पेशल एक्सप्रेस

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 11:04 AM (IST)

    रेलवे ने ट्रेन यात्र‍ियों को बड़ी राहत दी है। दो अप्रैल को गोरखपुर से पुरी के लिए एकल यात्रा के तहत 05022 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर से हैदराबाद के ल‍िए साप्ताहिक स्पेशल 13 फेरा में चलाने का भी न‍िर्णय ल‍िया है।

    Hero Image
    गोरखपुर से पुरी स्पेशल एक्सप्रेस दो अप्रैल से चलेगी। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने खाली रेकों का सदुपयोग करना शुरू कर दिया है। दो अप्रैल को गोरखपुर से पुरी के लिए एकल यात्रा के तहत 05022 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर बाद 01.40 बजे छूटकर देवरिया, भटनी, वाराणसी के रास्ते दूसरे दिन शाम 04.00 बजे पुरी पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से हैदराबाद के बीच 13 फेरा में चलेगी समर स्पेशल

    हैदराबाद जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। 02575/02576 नंबर की हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 13 फेरा में चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 02575 नंबर की हैदाराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक 01, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17 और 24 जून को रात 09.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 02576 नंबर की गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून को सुबह 08.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 04.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

    बेल्थरा रोड में भी रुकेगी गोरखपुर-एलटीटी

    01027/01028 नंबर की लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बेल्थरा रोड में भी रुकेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। इस ट्रेन की रेक संरचना में भी बदलाव किया गया है।

    विभिन्न तिथियों में प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

    पूर्वोत्तर रेलवे स्थित वाराणसी मंडल के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में छपरा, बलिया और वाराणसी रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

    लैंगिक समानता पर हुई चर्चा : रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को प्रेक्षागृह में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने लैंगिक समानता पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी ने ल‍िंगानुपात, ल‍िंग संवेदीकरण, लैंग‍िक समानता, कार्य स्थल पर समान अवसर के साथ कार्य निष्पादन पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को सीमा मुमताज, एसएल सोनकर, संजय कुमार मिश्र और समय ङ्क्षसह आदि ने संबोधित किया।

    comedy show banner
    comedy show banner