Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Gaurav Train: गोरखपुर से चलेगी चलेगी रेलवे की खास ट्रेन, EMI में कर सकेंगे टिकट बुकिंग, किराया जान लें

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 08:55 AM (IST)

    Bharat Gaurav Train गोरखपुर से भी भारत गौरव ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। अप्रैल के अंत में पूर्वांचल वासियों को रेलवे की सौगात मिल सकती है। सुविधायुक्त एलएचबी कोच वाली ट्रेन में यात्री दक्षिण भारत और सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे।

    Hero Image
    गोरखपुर से भी भारत गौरव ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Bharat Gaurav Train : लखनऊ के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से भी पहली निजी भारत गौरव ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। पूर्वांचल के लोगों को अप्रैल के अंत में इस सुविधायुक्त लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच वाली ट्रेन की सौगात मिल सकती है। कोच के बाहर भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी। कोच के अंदर यात्रियों के लिए पूजा घर की व्यवस्था के साथ उच्चस्तरीय सुविधाओं का प्रबंध रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी तरह आईआरसीटीसी के अधीन होगी भारत गौरव ट्रेन

    भारत गौरव ट्रेन पूरी तरह इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के अधीन होगी। इस ट्रेन में एलएचबी के 14 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें शयनयान श्रेणी (स्लीपर) के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (एसी टू) के दो और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (एसी थर्ड) के एक कोच लगेंगे। आइआरसीटीसी प्रबंधन ने ट्रेन का संभावित किराया भी निर्धारित कर दिया है। एक दिन के लिए स्लीपर के दो हजार, एसी थर्ड के तीन हजार तथा एसी टू के चार हजार रुपये लगेंगे।

    एकमुश्त और मासिक किश्त पर कर सकते हैं किराए का भुगतान

    यात्री एकमुश्त और मासिक किश्त पर भी किराए का भुगतान कर सकते हैं। यात्री इस ट्रेन से दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों सहित सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे। यात्रा का टूर पैकेज दस से 12 दिन का होगा। यात्रियों को मंदिरों में दर्शन करने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। आइआरसीटीसी के परिचारक ही दर्शन कराने से लगायत ठहराने, सड़क मार्ग से यात्रा कराने व खान-पान की सभी व्यवस्था का प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि देश की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध नगरों के लिए भारत गौरव ट्रेनें चलाई जा रही है, ताकि लोग अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से परिचित हो सकें और धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन कर सकें।