भजन सम्राट अनूप जलोटा व चंदन के सुर से सजेगी गोरक्षनाथ महोत्सव की शाम, रामायण के राम अरुण गोविल भी होंगे शामिल
गोरखपुर शहर के राप्ती नदी के तट पर स्थित गुरु गोरक्षनाथ घाट पर दो दिवसीय महोत्सव आयोजित होगा। महोत्सव की शुरुआत तीन जुलाई को होगी और समापन चार को। समा ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। राप्ती नदी के गुरु गोरक्षनाथ घाट की तीन व चार जुलाई की शाम सुरमयी होने जा रही। घाट को सुरों से सजाने के लिए भजन सम्राट अनूप जलोटा और मशहूर गजल गायक चंदन दास आ रहे। रामायण सीरियल से लोगों के दिलों में भगवान श्रीराम सी छवि बना लेने वाले अभिनेता अरुण गोविल की मौजूदगी उस शाम को और खूबसूरत बनाएगी। अवसर होगा गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव के आयोजन का।
‘ओमकारम’ की ओर से किया जा रहा आयोजन
दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन ‘ओमकारम’ संस्था की ओर से किया जा रहा है। ‘ओमकारम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक नबारुन चटर्जी ने बताया कि महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन तो तीन जुलाई की शाम छह बजे होगा, जब संस्था के मुख्य संरक्षक अनूप जलोटा के भजनों से राप्ती तट गूंजेगा, लेकिन इसके तहत होने वाले कार्यक्रमों का सिलसिला शाम चार बजे से ही शुरू हो जाएगा। पहले दिन चार बजे से रंगोली प्रतियोगिता होगी।
अनूप जलोटा द्वारा भजनों की प्रस्तुति के बाद मंच पर होंगे अभिनेता अरुण गोविल। टाक-शो के जरिये वह अपने सांस्कृतिक जीवन की यादें लोगों से साझा करें। दूसरे दिन चार जुलाई की शाम चार बजे से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और शाम छह बजे से गजल गायक चंदन दास की गजलों पर झूमने का अवसर दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संस्था की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।