Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइक्वांडो सीनियर वर्ग फाइनल में श्रेजल ने महिमा को 6-2 से हराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 12:15 AM (IST)

    सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में जीत के लिए खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

    Hero Image
    ताइक्वांडो सीनियर वर्ग फाइनल में श्रेजल ने महिमा को 6-2 से हराया

    जागरण संवाददाता, बस्ती : शहीद सत्यवान सिंह स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के सातवें दिन शुक्रवार को जीत के लिए खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। मैच का शुभारंभ कबड्डी जूनियर से सांसद हरीश द्विवेदी ने किया। 3000 मीटर दौड़ का विधायक रवि सोनकर ने शुभारंभ किया। वहीं कबड्डी सीनियर का उद्घाटन राजेश पाल चौधरी ने किया। प्रतियोगिता में ताइक्वांडो सीनियर वर्ग (महिला)फाइनल में श्रेजल ने महिमा को 6-2 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में जूनियर वर्ग में अवनी गुप्ता ने आरवी गुप्ता को 8-7 से हराया। पुरुष वर्ग सीनियर फाइनल में कुनाल सोनकर ने सतीश कुमार को 4-2 से हराया। तोहीद अहमद को अजय कुमार ने 4-3 से हराया। नीतीश साहू ने सतीश सोनकर को 6-1 से हराया। गोविद मिश्रा ने महेश वर्मा को 11-5 से हराया। कैडेट जूनियर बालिका के फाइनल मे वसुंधरा ने फरीजा को 8-6 से हराया। श्रेया सिंह ने अंशिका यादव को 14-12 से हराया। उन्नति सिंह ने वैष्णवी श्रीवास्तव को 6-4 से हराया। कशिश सिंह ने वाक ओवर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वीवी बालक वर्ग के फाइनल मैच में गर्व मिश्रा ने शौर्य साहनी को 11-9 से हराया। ज्ञानेश गुप्ता ने अभिराज को 17-7 से हराया। एंजल सिंह ने आरव सिंह को 8-6 से हराया। कैडेट बालक जूनियर वर्ग के फाइनल में कुशाग्र श्रीवास्तव ने अदनान खान को 5-4 से हराया। सूर्यांश मिश्रा एवं दीपांश वाक ओवर मैच में जीत दर्ज की। ताइक्वांडो के मैच में विनीत कुमार कोच रहे। 3000 मीटर दौड़ के जूनियर बालक के फाइनल मैच में हरि प्रसाद प्रथम, दुर्गेश यादव द्वितीय, विशाल प्रजापति तृतीय स्थान प्राप्त किए। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में अमन सिंह प्रथम, उदय प्रताप सिंह द्वितीय, अमरजीत यादव तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में अंशिका मिश्रा, पीएस स्पोर्टस एकेडमी के बच्चे प्रथम, अमीषा वर्मा जेआरसी इंटर कालेज द्वितीय, श्रद्धा प्रजापति रामवासी एजुकेशनल एकडेमी तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो के सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मे प्रेमचंद्र की टीम पीएस स्पोर्टस एकेडमी के बच्चे प्रथम, विपिन जेआरसी इंटर कालेज द्वितीय, शाह आलम रामपियारे चौधरी इंटर कालेज रेहरवा तृतीय स्थान पर रहा। हाकी जूनियर बालिका वर्ग का फाइनल खेला गया जिसमें स्टेडियम ए की टीम प्रथम,स्टेडियम बी की टीम द्वितीय, ओमनी इंटर नेशनल स्कूल बस्ती तृतीय स्थान पर रही।

    बास्केटबाल में मनीष स्पोर्टिंग क्लब ने दा डामिनेटर को 72-64 से हराया। जिसमे चंद्र मोहन ने 20 अंक मनीष ने 30 अंक समर ने 12 अंक अर्जित किया। मुख्य निर्णायक में पिकी गुप्ता व दिव्यांशी रही। कबड्डी जूनियर में लालजी दुधारा के प्रथम स्थान, संदीप वरुण स्टेडियम से द्वितीय स्थान, यसयस स्पोर्ट सेंटर तृतीय स्थान अर्जित किया। कबड्डी सीनियर फाइनल में पीएस स्पोर्ट एकेडमी ने प्रथम स्थान, रविद्र कुमार बनकटी के द्वितीय स्थान, शिवपूजन वर्मा कप्तानगंज तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजक पवन कसौधन, जगदीश शुक्ला, प्रमोद पांडेय, सरोज मिश्रा, आकाश शुक्ल, कात्यायनी पांडेय, नितेश शर्मा, विवेकानंद मिश्रा, अंशुमान शुक्ल, ब्रह्मदेव यादव, अनिल पांडेय, श्रुति अग्रहरि, शैलेश अग्रहरि, विनय त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह, अखिलेश शुक्ल, वैभव पांडेय, अंशुमान शुक्ल, बृजभूषण पांडेय, आलोक त्रिपाठी, राजन पाल, धर्मेंद्र जायसवाल, विशाल चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी आदि रहे। सांसद खेल महाकुंभ में शिरकत करेंगे कुमार विश्वास,21 को करेंगे कविता पाठ

    जागरण संवाददाता, बस्ती : कवि कुमार विश्वास सांसद खेल महाकुंभ में शिरकत करेंगे। 21 नवंबर को समापन सत्र के अवसर पर वह कविता पाठ करेंगे।

    सांसद की ओर से प्रेस को जारी बयान में अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि जनता के नाम अपने संदेश में विश्वास ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है की देश के पहले सांसद खेल महाकुंभ में बस्ती आने का मौका मिला है। गुरु वशिष्ठ की पावन धरा पर काव्य पाठ करने का एक और अवसर पाकर वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कवि सम्मेलन में आमंत्रित अन्य नामचीन कवियों में सुमन दुबे, मदन मोहन समर, कमलेश शर्मा और चेतन चर्चित शामिल हैं।

    बताया कि आठ दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कुमार विश्वास के आने की सूचना से लोग उत्साहित है। समापन दिवस पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण एवं पंचायत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी बच्चों को पुरस्कार वितरित करेंगे। वहीं वर्चुअल माध्यम से खेल सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए सांसद हरीश द्विवेदी ने बैठक कर सभी को जिम्मेदारियां बांटी।