Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Basti News: युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 05:01 PM (IST)

    Basti News मृतक दिलीप चौधरी पुरानी बस्ती के हड़िया के रहने वाले थे। देर रात में बिजली न रहने पर छत पर सोने की बात कहकर गए। थोड़ी ही देर में गोली की आवाज सुन परिजन दौड़कर छत पर पहुंचे तो दिलीप जमीन पर खून से लथपथ होकर पड़ा था।

    Hero Image
    युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जेएनएन। बस्ती जिले के पुरानी बस्ती के हड़िया निवासी एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पंहुचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल के अलावा दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक दिलीप कुमार चौधरी ने आत्महत्या क्यों की यह पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है पूरा मामला: हड़िया निवासी दिलीप कुमार चौधरी (35) के पिता संतराम चौधरी का स्वर्गवास हो चुका है। वे दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटे थे। बड़े भाई सुमित चौधरी के साथ खेती- किसानी करते थे। आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार के सभी सदस्य दिलीप के इस कदम से हतप्रभ हैं। घर में कोहराम मचा है। पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।

    छह साल पहले हुई थी शादी: दिलीप की शादी 2016 में अनिता चौधरी के साथ हुई थी। चार साल का एक बेटा रोमिल है। परिजनों ने बताया कि बीते कई दिनों से दिलीप अलग ही धुन में रहा करते थे। लेकिन अवसाद की वजह किसी को नहीं पता चल सकी।

    देर रात में खुद को मारी गोली: शनिवार की देर रात्रि करीब दस बजे बिजली न रहने पर दिलीप छत पर सोने चले गए थे। थोड़ी देर बाद गोली की आवाज सुनाई पड़ी। दौड़ कर छत पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि जमीन पर गिरे दिलीप की दाहिने कनपटी में गोली लगी थी और खून बह रहा था। लाइसेंसी पिस्टल भी मौके पर मिली। घरवालों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में चौकी इंचार्ज हड़िया राधारमण यादव मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए। लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।