Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को मिला नया जीवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 06:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बस्ती जिला अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की सूझबूझ से एक विक्षिप्त

    Hero Image
    मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को मिला नया जीवन

    जागरण संवाददाता, बस्ती : जिला अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की सूझबूझ से एक विक्षिप्त महिला को नया जीवन मिल गया है। मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला इलाज के बाद पूर्णत: स्वस्थ हो गई। सोमवार को महिला को परिजनों से मिलवा कर सिपुर्द किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह मई 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिला चिकित्सालय में अज्ञात महिला जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उसे प्राइवेट वार्ड में रखा गया। वह महिला किसी भी व्यक्ति को देखती तो उसे मारने दौड़ती थी। उल्टा-सीधा बोलती थी और गाली-गलौज करती थी। प्रमुख अधीक्षक डा. आलोक वर्मा द्वारा उसे प्राइवेट वार्ड में रखवाया गया जहां पर मनोरोग विशेषज्ञ डा. अनिल कुमार दुबे द्वारा उस महिला का इलाज शुरू किया गया। इलाज के कुछ ही दिन में हालात में सुधार आने लगा और उस महिला ने एक पेपर पर नाम, पिता का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर लिख कर दिया। उस पता के जरिये लोकल पुलिस के माध्यम से उसके परिवारवालों से संपर्क किया गया। रविवार को उसके परिजन जिला चिकित्सालय में आकर मिले और सोमवार को मनोरोग विशेषज्ञ को दिखा कर और एक माह की दवा देकर उस महिला और उसके परिवार को घर भेजा गया। चिकित्सक ने बताया कि महिला का नाम रानी देवी पुत्री विजय ठाकुर ग्राम दामोदरपुर सोनपुर जिला छपरा बिहार है। इलाज में सुपरवाइजर आजाद यादव, साइकेट्रिक सोशल वर्कर डा. राकेश कुमार, साइकेट्रिक नर्स नीलम शुक्ला, सत्यम मिश्र, प्राइवेट वार्ड के स्टाफ नर्स एवं जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।