सिर्फ नाम के प्रधान, नहीं गठित हो पाई गांव की सरकार
570 सदस्यों का कोरम पूरा न होने पर नहीं ले पाए थे शपथअसंगठित होने के कारण नहीं मिला प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार

जागरण संवाददाता, बस्ती: चुनाव जीतने का प्रमाणपत्र पाने के बाद भी जिले के 1185 में 570 नवनिर्वाचित प्रधान अभी कुछ दिन तक सिर्फ नाम के प्रधान हैं। ग्राम पंचायत के दो तिहाई वार्डों पर सदस्यों का निर्वाचन न होने से यह समस्या आई है। इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को गांव की सत्ता नहीं मिल सकी है। उपचुनाव में सदस्यों के चुन जाने के बाद ही गांव की सरकार बन पाएगी।
जिले में कुल 1185 प्रधानों को जीत का प्रमाणपत्र दो मई को कराई गई मतगणना के बाद दिया गया था। सदस्यों का कोरम पूरा करने वाली जिले की कुल 615 ग्राम पंचायतों में प्रधानों और सदस्यों को शपथ दिलाकर ग्राम पंचायत संगठित कराया गया, मगर 570 ग्राम पंचायतें ऐसी थी जिनमें ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम ही पूरा नहीं हो सका था। जिले के ग्राम पंचायतों में 11 से लेकर 15 वार्ड हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव किया जाना था। ग्राम पंचायत संगठित करने के लिए दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचित होना आवश्यक था, मगर 570 ग्राम पंचायतों में दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन न होने से इनका गठन नहीं हो सका। तमाम वार्डों में किसी ने नामांकन पत्र ही दाखिल नहीं किया।
जब तक ग्राम पंचायतें संगठित नहीं हो जातीं, तब तक संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के पास न तो प्रशासनिक और न ही वित्तीय अधिकार होगा। वहां प्रधानों व सदस्यों के शपथ होने तक पूर्व में नियुक्त प्रशासक और सचिव ही खाते का संचालन करेंगे।
.
ब्लाकवार संगठित ग्राम पंचायतों का विवरण
ब्लाक कुल ग्राम पंचायत संगठित होने वाली ग्राम पंचायतें
बनकटी 86 36
रुधौली 75 42
दुबौलिया 63 26
कप्तानगंज 53 31
गौर 108 46
हर्रैया 88 45
साऊंघाट 87 50
सल्टौआ 95 60
बहादुरपुर 86 41
बस्ती सदर 102 53
कुदरहा 75 46
रामनगर 81 32
परशुरामपुर 107 63
विक्रमजोत 79 34
.....................................
योग 1185 615
..
जिले में कुल 570 ग्राम पंचायतें सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण असंगठित हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव की तिथि घोषित होने पर सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव कराया जाएगा। इसके बाद ही शेष ग्राम पंचायतें संगइति हो पाएंगी।
विनय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।