Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, चार से दस हजार रुपये की हुई बढ़ोत्‍तरी

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 09:09 AM (IST)

    बड़ौदा यूपी बैंक के करीब नौ हजार कर्मचारियों के लिए अप्रैल माह सौगात लेकर आया है। बड़ौदा यूपी बैंक की 32 जिलों में फैली करीब 1931 शाखाओं के कार्यालय परिचारक से लेकर स्केल पांच तक अधिकारियों के वेतन में चार से दस हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

    Hero Image
    बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों के वेतन में चार से दस हजार रुपये की बढ़ोत्‍तरी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। चार साल के संघर्ष और इंतजार के बाद बड़ौदा यूपी बैंक के करीब नौ हजार कर्मचारियों के लिए अप्रैल माह सौगात लेकर आया है। बड़ौदा यूपी बैंक की 32 जिलों में फैली करीब 1931 शाखाओं के कार्यालय परिचारक से लेकर स्केल पांच तक अधिकारियों के वेतन में चार से दस हजार रुपये तक के वेतन में बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रैल माह का वेतन कर्मचारियों के खाते में आ गया है। ग्यारहवें वेतन समझौते के अनुसार इस बार वेतन बढ़कर आया है। वहीं बड़ौदा यूपी बैंक अधिकारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने कहा कि नया वेतनमान कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को मिल गया है। अब एरियर का इंतजार है।

    इलाज के दौरान बैंक कर्मियों को मिले कोरोना योद्धा की सुविधाएं

    राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के महाप्रबंधक एवं संयोजक ब्रजेश कुमार सिंह ने प्रदेश के संस्थागत वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशक को पत्र लिखकर बैंक कर्मियों को इलाज के दौरान कोरोना योद्धा के तौर पर सुविधाएं देने की मांग की। साथ ही इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक आदेश जारी करने की भी मांग की है।

    आवश्‍यक सेवा में है बैंकिंग सेवा

    पूर्वांचल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों में बैंकिंग सेवाओं को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा गया है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा बैंक कर्मचारियों का कोरोना वारियर्स की श्रेणी में घोषित किया गया है। लीड बैंक मैनेजरों की ओर से लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अनेक प्रयासों के बाद भी बैंक कर्मचारियों को अस्पतालों में इलाज के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। प्राथमिक स्तर पर सुविधाएं नहीं मिलने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। 

    राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के महाप्रबंधक ने परियोजना महानिदेशक को भेजा पत्र

    राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति महाप्रबंधक ने मांग करते हुए लिखा है कि प्रदेश में कार्यरत सभी बैंक कर्मचारियों को महामारी से संक्रमित होने की दशा में प्राथमिक आधार पर अस्पतालों व चिकित्सा केंद्रों पर उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय या संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें। शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ओर से लिखे गए पत्र से कुछ राहत की उम्मीद जगी है।