Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन रूटों पर एक नवंबर से 12 द‍िन तक प्रभाव‍ित रहेगा ट्रेनों का संचालन, कई ट्रेनें रद, कई का मार्ग बदला

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 08:57 AM (IST)

    Indian Railways News न‍िर्माण कार्य के चलते एक और 12 नवंबर तक कई रूटों पर दर्जन भर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर के रास्ते चलने वाली बरौनी-एर्नाकुलम निरस्त रहेगी। सात ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। कई ट्रेनें लेट से चलेंगी।

    Hero Image
    गोरखपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें न‍िरस्‍त हो गई हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दक्षिण मध्य रेलवे के मानिकगढ़-बिहिरगांव-विरूर रेल खण्ड पर विद्युतीकरण सहित तीसरी लाइन का निर्माण चल रहा है। इसके चलते एक से 12 नवंबर तक दर्जन भर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर के रास्ते चलने वाली बरौनी-एर्नाकुलम निरस्त रहेगी। सात ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर से भी चलेंगी कुछ ट्रेनें

    इस कारण कुछ ट्रेनें देर से भी चलेंगी। गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस विभिन्न तिथियों में दो घंटे की देरी से चलेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

    निरस्त होने वाली प्रमुख ट्रेनें

    एक और आठ नवंबर को 02521 बरौनी-एर्नाकुलम स्पेशल।

    पांच और 12 नवंबर को 02522 एर्नाकुलम-बरौनी स्पेशल।

    मार्ग बदलकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

    तीन व 10 नवंबर को चलने वाली 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल मजरी-पिंपलखु्टी-मुडखेड-निजामाबाद के रास्ते।

    चार व 11 नवंबर को 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल सिकन्दराबाद-निजामाबाद-मुडखेड-पिंपलखु्टी-मजरी के रास्ते।

    सात नवंबर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल इटारसी-खण्डवा-अकोला-पुर्णा-नांदेड़-मुडखेड-निजामाबाद- सिकन्दराबाद के रास्ते।

    नौ नवंबर को चलने वाली 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल इटारसी-खण्डवा-अकोला-पुर्णा-नांदेड़-मुडखेड-निजामाबाद-काचीगुडा के रास्ते।

    एक नवंबर को चलने वाली 05015 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल इटारसी-खण्डवा-भुसावल-मनमाड-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर के रास्ते।

    तीन नवंबर को चलने वाली 05016 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल रायचूर-वाडी-सोलापुर-दौंड-मनमाड-भुसावल-खण्डवा-इटारसी के रास्ते।

    छह नवंबर को चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल इटारसी-खण्डवा-भुसावल-मनमाड-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर के रास्ते।

    विलंब से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

    चार, पांच, सात 11 एवं 12 नवंबर को चलने वाली 02511 गोरखपुर-कोचूवेली स्पेशल दो घंटे की देरी से चलाई जाएगी।

    दो, तीन, सात, नौ और नौ नवंबर को चलने वाली 02512 कोचूवेली-गोरखपुर स्पेशल दो घंटे की देरी से चलाई जाएगी।

    स्टेशन पर रेलकर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ

    पूर्वोत्तर रेलवे में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शनिवार को रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) जेपी सिंह ने सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय, साहोपार, भटनी- देवरिया में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के लिए कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner